Date: 16/09/2024, Time:

आमिर खान की तीन फिल्में मचाएंगी धमाल, ‘लाहौर 1947’ में स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे

0

नई दिल्ली 06 सितंबर। आमिर खान एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार फिल्म निर्माता भी हैं। आमिर फिल्म की कहानी से जुड़ी हर एक बारीकी पर बखूबी गौर फरमाते हैं। साथ ही एक शूट को स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार, परफेक्ट बनाने की सभी कोशिशें करते नजर आते हैं। इसीलिए उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से आमिर खान ब्रेक पर हैं। हालांकि, जल्द ही वह फिल्म ‘लाहौर 1947’ में स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस (आमिर खान प्रोडक्शन) के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। इसकी अलावा आमिर तीन अन्य फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं।

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियो रोल करते दिखाई दे सकते हैं। फिल्म ‘लाहौर 1947’ अगले साल यानी 2025 के गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2025 पर रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस (आमिर खान प्रोडक्शन) के बैनर तले किया जा रहा है।

‘सितारे जमीन पर’, खान के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में से एक है, जो वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। यह फिल्म क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिल्म की कहानी पैरालंपिक खेलों पर केंद्रित है, जो एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है जो विशेष रूप से विकलांग एथलीटों पर केंद्रित है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख मुख्य अभिनेत्री हैं।
फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ का निर्माण भी आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस (आमिर खान प्रोडक्शन) के बैनर तले किया जा रहा है। इस बात की पुष्टि खुद आमिर खान ने पिछले साल की थी। साथ ही बताया था कि वह इस मूवी में पांच मिनट के कैमियो में नजर आएंगे।

आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में वीर दास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म पहले से ही पूरे जोरों पर है और गोवा के सुरम्य स्थानों में इसकी शूटिंग चल रही है। इस विचित्र कॉमेडी फिल्म को लेकर अटकलें थीं कि इसमें इमरान खान मुख्य भूमिका निभाएंगे लेकिन आमिर ने साफ कर दिया था कि फिल्म में वीर दास लीड कलाकार हैं।

Share.

Leave A Reply