लखनऊ 06 अगस्त। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आई एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, महिला जनता दरबार में आई थी। वहां से निकलने के बाद गेट नंबर तीन के पास खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। लेकिन, जब तक आग बुझा पाते तब तक महिला 80 फीसद झुलस गई थी. महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला का नाम अंजली जाटव पत्नी देशराज बताया जा रहा है। वह उन्नाव की रहने वाली है। महिला अपने एक बच्चे के साथ लखनऊ आई थी.
पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के पुरवा इलाके की रहने वाली महिला अंजली जाटव मंगलवार को सीएम आवास में लगने वाले सीएम योगी के जनता दरबार में आई थी. वहां से निकलने के बाद वह सीएम आवास के गेट नंबर तीन के पास पहुंची और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने लगी, जिसे देख कर सीएम आवास के सुरक्षा कर्मी उसकी ओर भागे. हालांकि तब तक महिला ने खुद को आग लगा ली थी.
सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाकर महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत गंभीर है. फिलहाल इलाज किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर लखनऊ आई थी. उसके साथ एक बच्चा भी था.
पुलिस ने बताया कि आत्मदाह करने वाली महिला अंजली ने दो अगस्त को उन्नाव जिले के पुरवा थाने में अपने पति, देवर, सास और देवरानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में शिकायत की थी. इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके अलावा सोमवार को उसके पति देशराज और देवर बबलू को शांति भंग के मामले में जेल भेजा गया था. हालांकि महिला अपनी सास, देवरानी और 15 वर्षीय भांजे को भी जेल भेजने की जिद कर रही थी, जिस पर थाने में जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया था.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि एक महिला जो पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुरवा कोतवाली में जाकर 2 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने खुद के ससुराली जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कल महिला के पति व उसके देवर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.