Date: 10/10/2024, Time:

सिरोही में हाईवे पर तूफान गाड़ी टैंकर से टकराई, 8 लोगों की मौत 18 घायल

0

सिरोही 16 सितंबर। राजस्थान के सिरोही में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक रॉन्ग साइड आ रही तूफान गाड़ी टैंकर से टकरा गई। हादसे में तूफान गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। हादसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाइवे पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कैंटर पुलिया के पास हुआ। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग उदयपुर के उगनासार के रहने वाले थे। वे सिरोही के रास्ते पाली के नाकोड़ा मंदिर में मजदूरी के लिए जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के अनुसार, उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा कैंटल पुलिया के पास रविवार रात करीब 8.20 पर टैंकर और तूफान टैक्सी में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस की दी. जिसपर पर सीओ पिण्डवाड़ा भवरलाल चौधरी, थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे.

हादसे में तूफान टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमे सवार लोग फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मशक्क़त के बाद फंसे लोगो को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल भिजवाया जहां लोगों की गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल के लिए भी रेफर किया. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे और दो महिला शामिल हैं. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सभी मृतक व घायल लोग उदयपुर जिले के गोगुंदा व झाडोल के निवासी बताएं जा रहे हैं. जो पाली जिले के नाडोल मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रहे थे. सीओ पिण्डवाड़ा भवरलाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Share.

Leave A Reply