Date: 26/01/2025, Time:

बाढ़ में डूब रहा था शख्स, कुत्ते ने जान बचाकर दिखाई वफादारी

0

नई दिल्ली 05 अगस्त। सोशल मीडिया पर कई बार कुछ वीडियो वायरल ना होने के बाद भी काफी हैरान करने वाले लगते हैं. कई बार लोगों की जान बचाने वाले किस्से कुछ अजीब से हो जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो ऐसा दैखा गया है. इसमें बाढ़ के हालात में एक कुत्ता एक आदमी की जान बचाते दिख रहा है. हैरानी की बात ये है कि कुत्ता बिलकुल किसी रेस्क्यू टीम के इंसानी सदस्य की तरह का काम करता दिख रहा है.

जिंदगियां बचाने की कोशिश!
इंस्टाग्राम पर शेयर गिए गए इस छोटे से वीडियो में बाढ़ के हालात में एक कार डूबती दिख रही है, जिसमें एक शक्स उसकी खिड़की का कांच तोड़ने की कोशिश कर किसी को बचाना चाह रहा है. लेकिन वहीं उसी के पास एक कुत्ता एक आदमी को खींच रहा है जो होश में नहीं लग रहा है.

कुत्ते ने किया कमाल
वीडियो में कुत्ता बेसुध शख्स की हुडी को पकड़ कर खींच रहा है और उसे किनारे पर लाता दिखाई दे रहा है और वह उस आदमी को किनारे पर ले भी आता है. वीडियो में ही “वफादारी का चेहरा” लिखा है. इस पर लोगों ने जम कर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कहा, “इन्सान से बेहतर तो जानवर होते हैं भाई”

वीडियो को इंस्टाग्राम पर b_r_choudhary87 अकाउंट से शेयर गिया गया है जिसे अब तक 3 लाख 71 हजार लोगों ने देखा है. कई लोगों ने इंसानों की इस कुत्ते से तुलना करते हुए कहा कि इंसान फायदा देखते हैं और जानवर वफादारी. एक यूजर ने लिखा, “इंसान को जानवरों की अहमियत समझने की जरूरत है. एक यूजर ने कटाक्ष किया कि इंसान तो वीडियो बनाने में वयस्त है!
लेकिन लोगों का ध्यान एक बात पर नहीं गया कि आखिर वीडियो बनाने वाला क्या वाकई वीडियो बनाने के अलावा कुछ और नहीं कर पा रहा था? या फिर वह पहले से प्रशिक्षित कुत्ते के किनारे आने के बाद सक्रिय हुआ और तभी उसने वीडियो बनाना बंद कर दिया? वीडियो देख कर यह भी लगता है कि कुत्ता शायद आर्मी या रैपिड एक्शन फोर्स का प्रशिक्षित कुत्ता भी हो सकता है!

Share.

Leave A Reply