asd विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी में लगा सिपाही गर्भगृह में मोबाइल लेकर पहुंचा, जल चढ़ाने वाले पात्र को भी लांघा; वीडियो वायरल

विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी में लगा सिपाही गर्भगृह में मोबाइल लेकर पहुंचा, जल चढ़ाने वाले पात्र को भी लांघा; वीडियो वायरल

0

वाराणसी 09 जुलाई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस वालों के हाथ में भी है. लेकिन, सावन से पहले ही रेड जोन की सुरक्षा में वर्दीधारी ने ही सेंध लगा दी। सोमवार की सुबह महिला श्रद्धालु को दर्शन कराने पुलिसकर्मी अपने साथ मोबाइल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। गर्भगृह में फोटो खींचने के चक्कर में उसने बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले पात्र को भी लांघ दिया। मंदिर के गर्भगृह में लाइव दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंदिर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला सोमवार का बताया जा रहा है. काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुलिस वाले के मोबाइल फोन लेकर जाने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हुई हैं. सिपाही गर्भगृह में फोटो खींचने के लिए बाबा विश्वनाथ की जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंचा था. सावन के पहले इस तरह की लापरवाही निश्चित तौर पर कई सवाल खड़े भी कर रही है.

सोमवार की सुबह लगभग 9:20 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान एक सिपाही कुछ लोगों को दर्शन करने के लिए गर्भगृह में लेकर पहुंचा था. उसने पहले बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया और माला फूल अर्पित करने के बाद उनकी जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंच पुलिसकर्मी ने दूसरी जलधारी को भी लांघा और कोने में जाकर खड़ा हो गया. इसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन निकाला और फोटो-वीडियो बनाने लग गया. कुछ देर फोटो वीडियो बनाने के बाद उसने अपना मोबाइल पॉकेट में रख लिया है. यह सारा वाक्य मंदिर के ही कमरे में कैद हुआ है, जो यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए लगाया गया है.

वहीं, मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि नियम के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर के चेकिंग पॉइंट के बाहर ही मोबाइल फोन जमा कर दिया जाता है. किसी भी तरह का फोन, लाइटर या इलेक्ट्रॉनिक आइटम या प्रतिबंधित चीज गर्भगृह में ले जाने की इजाजत किसी को नहीं है. उसके बाद भी नियमों का उल्लंघन हुआ है. लगातार विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है.

वहीं पूरे मामले में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है यह नियमों का उल्लंघन है. पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680