देहरादून 13 जनवरी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हुए हैं. पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गंभीर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दहलचौरी के पास हुई जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। घायलों को खाई से निकालने के लिए रस्सियों का सहारा लिया गया। सभी को जिला अस्पताल पौड़ी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान की जा रही है।
8 घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 9 घायलों का इलाज पौड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस (UK12 PB0177) पौड़ी बस अड्डे से देहलचौरी के लिए निकली थी। लेकिन, सत्याखाल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और 100 मीटर खाई में जा गिरी। गिरते समय बस पेड़ से टकराई, जिससे वह और नीचे जाने से रुक गई। हालांकि, हादसे के कारण बस के परखच्चे उड़ गए।
शुरुआती जांच में सामने आया कि बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने बस ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवहन विभाग बस के फिटनेस सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।