asd प्राचार्य शराब पीकर करवाते हैं मसाज, नर्सिंग की छात्राओं ने सीएम को लिखी चिट्ठी – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

प्राचार्य शराब पीकर करवाते हैं मसाज, नर्सिंग की छात्राओं ने सीएम को लिखी चिट्ठी

0

बेतिया 22 अगस्त। बिहार के बेतिया जिले के सरकारी संस्थान में एक प्राचार्य की शर्मनाक हरकत देखने को मिली है. दरअसल बेतिया के सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल का कार्यालय में ही शराब पीते तस्वीर सामने आई है. प्रिंसिपल खुद शराब का जाम बनाते हैं और कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं. वहीं प्राचार्य पर छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से मसाज कराने का भी आरोप है. अब प्राचार्य की इन सब करतूतों की फोटो के साथ जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

छात्राओं ने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री जी आप शराबबंदी के पक्षधर हैं. फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने को मजबूर हैं. जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं सभी फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी देती है फिर भी कार्रवाई नहीं होती है. हालांकि शिकायत के बेतिया सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश तो दिया गया लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं की गयी है, जिससे आहत छात्राएं अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगा रही हैं.

नर्सिंग की छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य की करतूतों की तस्वीरें दिखाकर विभाग को इसकी जानकारी दी थी. छात्राओं की शिकायत के बाद निदेशक प्रमुख नर्सिंग, डॉ सुनील कुमार झा ने इस मामले में बेतिया के सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया था. जांच के बाद बेतिया के सीएस ने प्रभारी को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट भी भेज दी थी. लेकिन, हैरानी की बात है कि इस प्रभारी प्राचार्य पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. प्रभारी की इन करतूतों के कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल ने कहा कि मेरे विरोधियों ने साजिश की है. यह पुराना मामला है जिसमें मैं स्पष्टीकरण दे चुका हूं. पूरे फोटो को एडिट करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वही प्रिंसिपल के खौफ से छात्राएं कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680