शाहजहांपुर 09 अगस्त। यूपी के शाहजहांपुर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. घर के किसी विवाद को लेकर पति-पत्नी में इस कदर झगड़ा हुआ कि पत्नी ने पति की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पति को मारते-मारते पत्नी घर के बाहर तक लाई. इससे बाहर भीड़ लग गई.
इस बीच पुलिस भी आ गई. लेकिन, पुलिस को देखकर महिला की क्रूरता और बढ़ गई. उसने पुलिस के सामने ही पति का भेजा हाथ से निकालकर बाहर फेंक दिया. इतना सब होता रहा और पुलिस व वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. फिलहाल पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सत्यपाल का उसकी पत्नी से नानवेज बनाने को लेकर विवाद हो गया। उसकी पत्नी ने जब नानवेज बनाने से मना कर दिया, इस पर सत्यपाल ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी। पिटाई से नाराज पत्नी गायत्री देवी ने आपा खो दिया। इसके बाद गुस्साई पत्नी ने घर दरवाजे के पास खड़े पति के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। उसने पति का सिर कुचलकर दरवाजे पर ही हत्या कर दी। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति के सिर से उसका भेजा बाहर निकालकर फेंकने लगी। हत्या का यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए.
पुलिस ने मौके से महिला को खून से सने हाथों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पति की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर पत्नी अपने पति की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकती है.