दमोह, 13 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक युवक को बतौर सजा पैर धुलवाकर उसका पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। युवक ने एआई का इस्तेमाल कर ब्राह्मण समाज के युवक का मीम सोशल मीडिया पर साझा किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई शुरू की।
घटना जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम सतरिया गांव में शनिवार को हुई। किसी ने यह पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। एसपी ने बताया कि गांव के पुरुषोत्तम कुशवाहा नामक युवक ने गांव के ही अन्नू पांडे का एक मीम इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। इसमें एआई का इस्तेमाल करके अन्नू को जूते की माला पहने दिखाया गया था। इस पर मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख पुरुषोत्तम ने पोस्ट डिलीट की और माफी भी मांग ली। वहीं, एक अन्य वीडियो में पुरुषोत्तम कथित तौर पर ये कह रहे हैं कि कुछ लोग सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुरुषोत्तम की ओर से साझा किए गए वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई और फिर उससे अन्नू के पैर धुलवाए गए। इसके बाद वही पानी पीने को उसे मजबूर किया गया। इतना ही नहीं परसोत्तम से 5,100 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। हालांकि, पीड़ित परिवार ने अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं की है।
शनिवार को ही पीड़ित युवक ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा- कुछ लोग इसे सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं। मैंने गलती की थी और उसके लिए माफी भी मांगी है, जिनके पैर मैंने धोए, वे हमारे पारिवारिक गुरु हैं इसलिए मैंने ऐसा किया।
युवक ने इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाने की अपील की है। साथ ही कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी से वीडियो हटाने और किसी पर भी कार्रवाई न करने को कहा है।
दमोह के एडिशनल एसपी सुजीत सिंह रविवार को जांच के लिए सतरिया गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवाद की शुरुआत एआई जेनरेटेड वीडियो से हुई, जिसमें युवक को जूते की माला पहने दिखाया था।
उन्होंने कहा कि पैर धुलवाने वाले अनुज पांडे सहित चार नामजद, अन्य व्यक्ति और वीडियो वायरल करने वाले पर भी FIR की गई है। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, सभी के खिलाफ एक्शन होगा।
वहीं, हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर हैं। लोगों के बीच जाकर कुरीतियां दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।