यूपी सरकार अब प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अवैध निर्माण, अवैध कॉलोनियों का विकास और सरकार की निर्माण नीति के विरूद्ध हरित पटटी व रोड बाइडनिंग की जमीन घेरकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण, कच्ची कॉलोनियां कटने और सरकारी जमीन घेरकर बेचने वालों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण कहावत ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता ही गया के समान सरकार इस संदर्भ में जितनी कार्रवाई कर रही है अवैध निर्माणकर्ता और अधिकारियों की मिली भगत से इन सब का चिटठा बढ़ता ही जा रहा है। अभी पूर्व में तो नागरिक इसके विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहे थे अधिकारियों को। लेकिन बीते दिनो उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में भाजपा एमएलसी दिनेश गोयल और विजय बहादुर पाठक द्वारा अवैध निर्माणों की संख्या देकर यह मुददा जोर शोर से उठाया गया। अब बीते दिवस उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने यूपी में धड़ल्ले से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों का मुददा उठाकर इस ओर सरकार का ध्यान दिलाया। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी। माता प्रसाद पाण्डेय का कहना था कि उपजाऊ कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही है जबकि जबकि नियम यह है कि धारा-80 कराने के बाद ही जब जमीन का उपयोग आवासीय हो जाए तभी उस पर कालोनी विकसित की जाए। एमएलसी और विधायकों द्वारा अवैध कॉलोनियों का मुददा उठाने से यह तो तय हो गया है कि ऐसा युद्धस्तर पर हो रहा है और संबंधित अधिकारियेां की मेहरबानी से यह सब काम चल रहा है।
जब चिंगारी उठी है इस मुददे को लेकर बढ़ेगी भी। माननीय मुख्यमंत्री जी आदरणीय सदस्यों की मांग और अपने इस मामले में दिए जाने वाले आदेशों व निर्देशों का पालन कराने हेतु आवास विकास, विकास प्राधिकरण आदि के अवैध निर्माणों से संबंध उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और उनका निलंबन के साथ साथ समय से पूर्व सेवानिवृति की जाएगी जो आपके जनशिकायत पोर्टल पर जो अवैध निर्माणों की शिकायत आती है जिसे यह कहकर कि सब नक्शे के अनुकूल बना है, मामले को रफा दफा कर अवैध निर्माण और कच्ची कॉलोनियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
भाजपा विधानपरिषद सदस्य दिनेश गोयल तथा विजय बहादुर पाठक के बाद अब विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने उठाया अवैध कॉलोनियों व निर्माणों का मामला, मुख्यमंत्री जी पोर्टल पर आई शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने वालों पर हो कार्रवाई
0
Share.