asd व्हाइट हाउस के पास सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से निकाले गए 18 शव – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

व्हाइट हाउस के पास सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से निकाले गए 18 शव

0

वाशिंगटन 30 जनवरी। अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है. हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. नदी से 18 शव बाहर निकाले गए हैं. जानकारी के मुताबिक, विमान में 60 लोग सवार थे. हादसा एक हेलीकॉप्टर से प्लेन के टकराने की वजह से हुआ. विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. अमेरिकी शहर कंसास सिटी से यह विमान वाशिंगटन आ रहा था.

कनाडा एयर का विमान था. फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं. दोनों विमानों का मलबा फिलहाल पोटोमैक नदी में है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिस हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था. हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू करते हुए बंद कर दिया गया है.

इस हादसे में यूएस एयरलाइंस का सीआरजे700 बॉम्बार्डियर जेट और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक (एच-60) हेलीकॉप्टर शामिल थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। अमेरिकी एयरलाइंस ने रात 9 बजे के बाद हादसे की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक, 8:50 बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के पास विमान क्रैश की कई कॉल्स आई थीं। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद पोटोमैक नदी से चार लोगों को जिंदा निकाला गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हादसे की जानकारी दी गई है। ट्रंप खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया। इस हादसे पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने गहरा दुख जताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
सीएनएन के अनुसार, पोटोमैक नदी में राहत और बचाव कार्य के लिए गोताखोरों को भेजा गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि पानी में बचे हुए लोगों की हालत गंभीर हो सकती है। वॉशिंगटन का तापमान इस समय लगभग शून्य डिग्री के आसपास है। ऐसे में पानी में गिरे लोगों को 20-30 मिनट के भीतर हाइपोथर्मिया हो सकता है। इसीलिए रेस्क्यू टीम तेजी से काम कर रही है। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं।

एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले यह हादसा हुआ. मिलिट्री हेलीकॉप्टर और प्लेन के टक्कर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर मिलिट्री हेलीकॉप्टर अचानक कैसे आया? मिलिट्री हेलीकॉप्टर पर कौन सवार था? संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंगे.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680