asd डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

0

गाजियाबाद 15 जनवरी। गाजियाबाद में डेटिंग एप से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इससे डेटिंग एप से वसूली का बड़ा रैकेट खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद पुलिस ने डेटिंग एप से अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों से पूछताछ शुरू की है। डेटिंग एप से लोगों को अपने ठिकाने पर जबरन बुलाकर नग्न करने और वीडियो बनाते थे। इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों में दो युवकों से करीब डेढ़ लाख रुपये डेटिंग एप गिरोह ने ठग लिए थे। मधुबन बापूधाम पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं।

पुलिस की जानकारी में सामने आया कि इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। जो कि लोगों को डेटिंग एप के माध्यम से अपने जाल में फंसातीं थीं। इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेल का खेल। माना जा रहा है कि डेटिंग एप के जरिए ये लोग सैकड़ों लोगों से करोड़ों वसूल चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी
– कपिल वर्मा निवासी वसुंधरा, इंदिरापुरम
– संदीप कुमार हाल निवासी रामनगर अर्थला साहिबाबाद, मूल निवासी ग्राम पसरानपुर, जिला मोतिहारी, बिहार
– नितिन चौहान निवासी अर्थला साहिबाबाद, मूल निवासी ग्राम भिक्का वाला, धामपुर, जनपद बिजनौर
– दीपक वर्मा निवासी एमएम रोड डीएलएफ, अंकुर विहार
– अरुण उर्फ कार्तिक निवासी एमएम रोड डीएलएफ थाना अंकुर विहार मूल पता, ग्राम साऊखोर खुर्द, थाना बेलघाट जिला, गोरखपुर
– अभिषेक बालियान निवासी ईस्ट जवाहर नगर लोनी व मूल निवासी ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां ,जनपद मुजफ्फरनगर
– अर्जुन शर्मा निवासी सूर्या गार्डन थाना मधुबन बापूधाम, मूल निवासी हैदर कुली, चांदनी चौक, दिल्ली
– अभिषेक चौधरी निवासी वसुंधरा, थाना इंदिरापुरम मूल पता, ग्राम सिक्का सिलावर, जनपद शामली

एसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने डेटिंग एप पर फर्जी प्रोफाइल बना रखे हैं। कोई प्रोफाइल युवती के नाम से है और कोई युवक के नाम से। जो भी संपर्क में आता, उससे व्हाट्सएप चैटिंग करते। 90 फीसदी मामलों में खुद को समलैंगिक पुरुष ( गे ) बताते थे। संपर्क करने वाले युवक को संबंध बनाने का झांसा देते थे। सभी को सूर्य गार्डन स्थित मकान पर बुलाते थे। वहां आते ही कमरे में बंद कर लेते थे और कपड़े उतारकर वीडियो बना लेते थे। इसके बाद रकम वसूली करते थे। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने यह भी बताया कि कई प्रोफाइल युवतियों के नाम से बना रखे हैं। जो युवक इन पर संपर्क करता था, उससे युवती बनकर ही बात करते थे। उसे भी बुलाकर बंधक बनाते और कपड़े उतारकर ब्लैकमेल करते।

डेटिंग एप पर कई गिरोह सक्रिय है। एक गिरोह ऐसा भी है जिसमें युवती पहले दोस्ती का नाटक करती है और फिर शादी की बातचीत के बहाने से युवक को किसी रेस्तरां या कैफे में बुलाती है। रेस्तरां और कैफे संचालक भी गिरोह से जुड़े हैं। ये लोग खाने के सामान का 40-50 गुना अधिक बिल बनाकर देते हैं। अगर युवक मना करे तो उससे जबरन वसूली करते हैं।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680