asd यूपी में आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबादले – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

यूपी में आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबादले

0

लखनऊ 08 जनवरी। लखनऊ में योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती शामिल हैं. इसमें सबसे चर्चित मामला लखीमपुर खीरी का है. यहां के एसपी के खिलाफ जिले के ही विधायकों से मोर्चा खोल दिया था. आठ विधायकों ने 3 दिन पहले 5 जनवरी को लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर शिकायत की थी कि कप्तान उनकी सुनते नहीं हैं.

मंगलवार को योगी सरकार ने जिन आईपीएस अफसरों के तबादले किए है, उनमें सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा को मिर्जापुर, डीसीपी लखनऊ संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर, एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को एसपी मैनपुरी, एसपी मिर्जापुर अभिनंदन को एसपी बस्ती बनाया गया है.

वहीं एसपी मैनपुरी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को एसपी अमरोहा बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही , एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यान को एसपी LIU, एसपी LIU कानपुर बसंत लाल को एसपी ACO और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर बनाया गया है.

सरकार ने एडीजी व आईजी रैंक के भी अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें सचिव गृह संजीव गुप्ता को जीएसओ डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज का आदेश निरस्त कर दिया गया है. वहीं एन रविन्द्र जीएस. डीजीपी बने रहेंगे. वहीं एडीजी ACO का अतिरिक्त चार्ज मिला है.

आईजी निचिकेता झा को आईजी स्थापना, शलभ माथुर को आईजी कार्मिक और डीजी अभियोजन को डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680