Date: 03/10/2024, Time:

नीट में 67 विद्यार्थियों को मिले 100 फीसदी अंक, इनमें 14 बेटियां

0

जयपुर 05 जून। नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला रहा. नीट-यूजी में पहली बार 67 स्टूडेंट्स की AIR-1 मतलब 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले. विद्यार्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने टापर्स की सूची भी जारी कर दी है।
कट ऑफ 137 अंकों से बढ़कर 164 अंक पहुंची. यह अब तक का सबसे अधिक हाई स्कोरिंग रिजल्ट रहा है.राजस्थान में सबसे अधिक 11 छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले है.

वहीं तमिलनाडु से 8 और महाराष्ट्र के 7 छात्रों ने उपलब्धि हासिल की है. पूरे अंक पाने वालों में 67 स्टूडेंट्स में 14 लड़कियां शामिल हैं. 23.33 लाख में से 13.16 लाख छात्र काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई हुए हैं. सामान्य वर्ग की कट ऑफ 720-164, रही है. ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग की कट ऑफ 163 से 129 अंक रही है.

इनमें बिहार के चार छात्रों ने देश के 67 टापरों के साथ जगह बनाई है। मजीन मंसूर, तथागत अवतार, ऋतिक राज व अभिनव किशन को 99.997129 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष एनटीए ने टाप 100 छात्रों की सूची जारी की है। इनमें आयुष कुमार को 73वीं रैंक, रावल जयंत सिंह को 89वीं रैंक मिली है।

पटना के केशव सौरव समदर्शी को आल इंडिया में 98वीं रैंक मिली है। उन्हें 720 में 715 अंक मिले हैं। पटना के ही मयंक कुमार को भी 715 अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन इनका आल इंडिया रैंक (एआइआर) 286 है। वहीं जहानाबाद के गौरव कुमार को 710 अंक (491 एआइआर) प्राप्त हुआ।

बिहारशरीफ के शुभम को भी 710 अंक (510 एआइआर) प्राप्त हुआ है। वहीं, मधुबनी के शिवनंदन कुमार और पटना के रितुराज को 710 अंक प्राप्त हुए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब 99.99 प्रतिशत के साथ 67 विद्यार्थियों को नीट रैंक 1 दी गई है। इनमें 11 विद्यार्थी राजस्थान से हैं।

इन 67 उम्मीदवारों की 99.997129 परसेंटाइल
वेद सुनीलकुमार शेंडे
सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम
मृदुल मान्या आनंद
आयुष नौगरैया
मज़िन मंसूर
रूपायन मंडल
अक्षत पंगरिया
शौर्य गोयल
तथागत अवतार
चाँद मलिक
प्रचिता
शैलजा एस
सौरव
दिव्यांश
गुणमय गर्ग
आदर्श सिंह मोयल
आदित्य कुमार पांडा
अर्घ्यदीप दत्ता
श्रीराम पी
ईशा कोठारी
कस्तूरी संदीप चौधरी
शशांक शर्मा
शुभन सेनगुप्ता
सक्षम अग्रवाल
आर्यन शर्मा
कहकशा परवीन
देवदर्शन आर नायर
गट्टू भानुतेजा साई
उमायमा मालबारी
कल्याण वी
सुजॉय दत्ता
श्याम झंवर
आर्यन यादव
मानव प्रियदर्शी
पलांश अग्रवाल
रजनीश पी
ध्रुव गर्ग
कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल
श्रीनंद शर्मिल
वेद पटेल
सैम श्रेयस जोसेफ
जयति पूर्वाजा एम
माने नेहा कुलदीप
ऋतिक राज
कृति शर्मा
तैजस सिंह
अर्जुन किशोर
रोहित आर
अभिषेक वी जे
सबरीसन एस
दर्श पगदर
शिखिन गोयल
अमीना आरिफ कडीवाला
देवेश जोशी
ऋषभ शाह
पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी
अभिनव सुनील प्रसाद
समित कुमार सैनी
इरम काजी
वदलापुडी मुकेश चौधरी
अभिनव किसना
खुशबू
कृष
लक्ष्य
अंजलि
जाह्नवी
प्रतीक

राज्य से 1.39 लाख विद्यार्थी नीट में शामिल हुए थे। नीट का परिणाम 14 जून को जारी होना था, लेकिन तय तिथि से 10 दिन पहले ही इसे जारी कर दिया गया। एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, उसके तुरंत बाद परिणाम जारी कर दिया।
इस साल नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड 23.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हुए थे।

 

Share.

Leave A Reply