Date: 22/12/2024, Time:

दमोह में 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, सीएम ने जताया दुःख, 4-4 लाख की सहायता का एलान

0

दमोह 09 सितंबर। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
चारों एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद अपने घर को लौट रही थीं. उससे पहले तालाब में नहाने गईं और ये हादसा हो गया. बच्चियों को डूबते देख आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने तालाबसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चियों ने दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मामला दमोह जिले के डूमर गांव का है. यहां एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंची बच्चियां भंडारा खाकर वापस लौट रही थीं. घर पहुंचने से पहले वे सभी गांव के ही एक तालाब में नहाने पहुंची. इस दौरान मिट्टी ढहने से तीन बच्चियां पानी में जा गिरी. उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी एक और बच्ची तालाब में गिर गई और उसकी मौत हो गई.

बच्चियों को डूबता देख तुरंत वहां मौजूद लोगों ने बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला और नोहटा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां व्यवस्था न होने के कारण बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां पहुंचने से पहले ही चारों बच्चियों ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक इनमें से तीन लड़की एक ही परिवार की चचेरी बहन थीं. डूमर गांव निवासी अर्जुन लोधी की 9 साल की बेटी माया, हनुमत सिंह की 12 वर्षीय बेटी राजेश्वरी और यशवंत सिंह की 12 वर्षीय बेटी पिंसो तालाब में नहाने गईं थीं, लेकिन वह डूबने लगीं। उन्हें खोजने निकली राजेश्वरी की बड़ी बहन रागनी का भी शव मिला है।
इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चियों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद बच्चियों के परिवारों को प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने सहायता के तौर पर राहत राशि की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Share.

Leave A Reply