asd झारखंड विधानसभा से बीजेपी के 18 विधायक निलंबित, एक दिन पहले सदन में दिया था धरना – tazzakhabar.com
Date: 28/03/2025, Time:

झारखंड विधानसभा से बीजेपी के 18 विधायक निलंबित, एक दिन पहले सदन में दिया था धरना

0

रांची 01 अगस्त। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज भी बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर रवींद्र महतो ने 18 विधायकों को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया। स्पीकर ने 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए विधायकों को सस्पेंड किया है।

निलंबित विधायकों में अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, नीरा यादव समेत 18 विधायक शामिल हैं। स्पीकर ने इन सभी विधायकों को सदन के अनुरूप आचरण नहीं करने और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोपों में निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्पीकर ने विधानसभा को स्थगित कर दिया।

स्पीकर की इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के कहने पर स्पीकर ने अमर्यादित तरीके से बीजेपी के विधायकों को निलंबित कर दिया। बता दें कि कल से ही भाजपा के विधायक सदन में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार के खिलाफ नारे कर रहे थे। बीजेपी विधायकों ने सदन में वेल में आकर नारेबाजी की इसके बाद स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया था।

बीजेपी विधायकों ने मानसून सत्र के चौथे दिन रोजगार और बेरोजगारी भत्ते को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से जवाब मांगा और सदन में ही धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं कार्यवाही खत्म होने के बाद भी बीजेपी विधायक सदन में बैठे रहे। इसके बाद विधानसभा के कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी विधायकों को मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें भी बेरंग ही लौटना पड़ा। कई विधायकों ने गर्मी में ही पूरी रात सदन में काटी। वहीं कुछ ने इसका सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट भी किया।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680