asd दुष्कर्म से 17 साल की बेटी गर्भवती, हत्या करके थाने पहुंचा पिता – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

दुष्कर्म से 17 साल की बेटी गर्भवती, हत्या करके थाने पहुंचा पिता

0

बरेली 09 अगस्त। सीबीगंज इलाके में गुरुवार की रात एक पिता ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की 17 साल की थी. वारदात के बाद आरोपी पिता ने शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. किशोरी का अफेयर चल रहा था. वह कुछ दिनों पहले प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ चली गई थी. किशोरी 3 महीने की गर्भवती भी थी. पिता ने एक दिन पहले ही तीन युवकों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.

सीबीगंज इलाके के एक गांव में एक किसान रहता है. उसकी 17 साल की बेटी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले भूरा से बात करती थी. दोनों का अफेयर चल रहा था. परिवार में इसकी भनक लगने पर वे दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गए. करीब 3 महीने पहले किशोरी भूरा और उसके दो दोस्तों के साथ घर छोड़कर चली गई थी. कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी थी. वह 3 महीने की गर्भवती थी.

पिता ने एक दिन पहले गुरुवार को सीबीगंज थाने में भूरा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि तीनों आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए. बेटी के साथ संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज किए थे.

बेटी के गर्भवती होने से पिता बदनामी होने के कारण परेशान चल रहा था. उसने बेटी की शादी भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय कर दी थी, लेकिन बेटी प्रेमी भूरा से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी. गुरुवार की रात किशोरी अपने कमरे में सो रही थी. इस दौरान पिता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने बेटी की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680