asd यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, गाजियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, गाजियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले

0

लखनऊ 16 अप्रैल। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 16 IAS अफसरों के तबादले के एक दिन बाद 11 IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है. इसमें गाजियाबाद, आगरा के पुलिस कमिश्नर समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 6 जिलों के डीएम का तबादला कर दिया था. यह फेरबदल अयोध्या, चंदौली, बदायूं, इटावा, कन्नौज और अमेठी जैसे महत्वपूर्ण जिलों में किया गया है. इन जिला अधिकारियों सहित 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि इससे पहले सोमवार की देर रात भी यूपी में 9 आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए थे. कुछ पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया. यानी एक तरह से इस हफ्ते की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस दौड़ रही है.

योगी सरकार ने जिन IPS के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, उसमें गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर (CP) अजय मिश्रा का भी नाम है. IPS अजय मिश्रा को गाजियाबाद से प्रयागराज रेंज का IG बनाया गया है. जबकि आगरा के CP रविंद्र गौड़ गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. इसी तरह आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार को आगरा के सीपी की जिम्मेदारी मिली है. इस क्रम में शैलेश पांडेय आगरा के DIG बनाए गए हैं. शैलेश इससे पहले मथुरा के डीआईजी पद पर तैनात थे.
नीलाब्जा चौधरी को ADG (अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी) की जिम्मेदारी दी गई है. नीलाब्जा इससे पहले ADG एटीएस के पद पर तैनात थीं. सरकार ने प्रयागराज के IG प्रेम कुमार गौतम को भी नई तैनाती दी है. प्रेम कुमार आईजी ATS बनाए गए हैं.

इसी तरह बुलंदशहर के SSP (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) श्लोक कुमार को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है. बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह बुलंदशहर का SSP बनाया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक, उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड प्रेमचंद को मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है. बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है. वहीं सेनानायक, 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680