Date: 16/09/2024, Time:

YouTube क्रिएटर्स अब चैनल शेयरिंग के लिए QR Code का कर सकेंगे इस्तेमाल

0

नई दिल्ली 29 अगस्त। गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। यूट्यूब चैनल शेयरिंग को आसान बनाने की कड़ी में कंपनी की ओर से चैनल क्यूआर कोड इंट्रोड्यूस किया गया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स अपने दोस्तों, फैमिली और फॉलोअर्स के साथ अपने चैनल को शेयर कर सकते हैं। इसके लिए दूसरे यूट्यूब यूजर्स को इस क्यूआर कोड को स्कैन करने भर की जरूरत होगी।

चैनल शेयरिंग के लिए इस क्यूआर कोड को यूट्यूब यूजर्स चैनल के मेन पेज से एक्सेस कर सकेंगे। इस क्यूआऱ कोड एक यूट्यूब यूजर सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स और प्रिंटेड मैटीरियल तक में शेयर कर सकता है।
जब किसी दूसरे यूट्यूब यूजर द्वारा फोन से इस शेयर्ड क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा तब यूजर ऑटोमैटिकली यूट्यूब चैनल पर रिडायरेक्ट हो जाएगा।
इस फीचर को लेकर जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि, हम यूट्यूब पर सभी क्रिएटर कम्युनिटी के लिए चैनल क्यूआर कोड लॉन्च कर रहे हैं। आशा करते हैं कि इस नए अपडेट के साथ आप उन लोगों के साथ अपने चैनल को आसानी से शेयर कर सकेंगे, जो आपका कंटेंट देखना चाहते हैं।

अगर आप यूट्यूब क्रिएटर हैं और खुद के चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो अपने चैनल का क्यूआर कोड दूसरे यूजर्स को शेयर कर सकते हैं-
इसके लिए सबसे पहले फोन में यूट्यूब ओपन करना होगा।
बॉटम राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफाइल पर टैप करना होगा।
यहां टॉप पर दोबारा प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
अब यहां टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू ऑप्शन पर आना होगा।
अब आपको मेन्यू से Share ऑप्शन पर टैप करना होगा।
अब आपको यहां QR Code ऑप्शन पर टैप करना होगा।
ऐसा करने पर स्क्रीन पर आपको क्यूआऱ कोड नजर आएगा।

इसे डायरेक्ट स्कैन करवा सकते हैं या Save To Camera Roll पर क्लिक कर गैलरी में सेव कर सकते हैं। इस बटन पर टैप करने के साथ ही आपका क्यूआर कोड गैलरी में आ जाएगा।

Share.

Leave A Reply