Date: 07/11/2024, Time:

रिद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद क्रिकेट से लेंगे संन्यास

0

नई दिल्ली 04 नवंबर। भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा।

साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने रविवार देर रात जारी पोस्ट में कहा, आइए इस सत्र को यादगार बनाएं।’’ पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे।

बता दें कि बंगाल के 40 वर्षीय विकेटकीपर ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं। त्रिपुरा के साथ खिलाड़ी-संरक्षक के रूप में दो साल बिताने के बाद टीम में वापसी करने वाले साहा वर्तमान में बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के चौथे दौर के मैच की तैयारी कर रहे हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ बैठक के बाद बंगाल लौट आए थे।

उस समय साहा ने संकेत दिया था कि वह बीसीसीआई के सफेद गेंद वाले टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लेंगे और प्रथम श्रेणी प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि बंगाल को रणजी का खिताब दिलाने में मदद मिल सके, जो 2019-20 में उनसे नहीं मिला था, जब वे पिछड़ गए थे।

अपनी कटुतापूर्ण विदाई के कारणों पर ध्यान न देते हुए साहा ने प्रशासन में भूमिकाओं के बजाय कोचिंग में अवसर तलाशने की उत्सुकता व्यक्त करते हुए “केवल आगे देखने” पर जोर दिया था। पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किए जाने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की लाल गेंद टीम का हिस्सा थे।

2014 में एमएस धोनी के टेस्ट संन्यास के बाद भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर बने साहा ने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2021 में खेला था, जब माना जाता था कि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले तत्कालीन टीम प्रबंधन ने उन्हें बताया था कि भारत आगे बढ़ रहा है। उस समय, जबकि वह यकीनन भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर थे, ऋषभ पंत के उद्भव ने इसे कठिन बना दिया, हालांकि साहा ने कई मौकों पर दूसरे विकेटकीपर की भूमिका निभाना जारी रखा।

बता दें कि रिद्धिमान साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले हैं। टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में साहा ने 41 रन स्कोर किए।

Share.

Leave A Reply