मुरादाबाद 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू ) में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर की गेस्ट हाउस में लाश मिली है. महिला की लाश गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 103 में फर्श पर पड़ी हुई थी और पास में नशे की दवाएं थी और एक चाकू मिला है. पुलिस इसे आत्म हत्त्या का मामला मान रही है. संदेह के आधार पर मोबाइल सीडीआर और सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. महिला एसोसिएट प्रोफेसर रेवाड़ी (हरियाणा) की रहने वाली थी.
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि टीएमयू के पैथॉलाजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा (30) का शव यूनिसर्विटी कैंपस में उनके रूम में मिला है. सुबह उनके दरवाजा नहीं खोलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया था. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर डॉ. अदिति बेसुध पड़ी हुई थीं. उनके पास में ही कुछ दवाएं थीं और एक चाकू भी था. माना जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने इन्हीं दवाओं को खाकर आत्महत्या की है.
एसपी सिटी का कहना है कि हो सकता है की रूम में मिले चाकू से उन्होंने खुद पर वार करने की कोशिश की हो. डॉ. अदिति मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन की रहने वाली थीं. मुरादाबाद के टीएमयू से पहले वह हापुड़ जनपद में मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थीं. 11 जून को ही उन्होंने मुरादाबाद स्थित टीएमयू में पैथॉलाजी विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर जॉइन किया था. इसके बाद से डॉ. अदिति टीएमयू कैंपस में ही गेस्ट हाउस में 103 नंबर कमरे में रुकी हुई थीं.
अदिति के पिता डॉ. नवनीत मेहरोत्रा भी डॉक्टर हैं. बेटी की लाश यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में मिलने की सूचना पर वो रेवाड़ी से मुरादाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की तबियत खराब चल रही थी रात में अदिति को कॉल किया था, लेकिन अदिति ने कॉल रिसीव नहीं की थी उन्हें लगा कि बेटी शायद सो गई है इसलिए कॉल रिसीव नहीं कर रही है. सुबह 8.30 बजे फिर से परिवार के लोगों ने अदिति को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. आज सुबह 8.45 बजे परिवार के लोगों ने टीएमयू में वॉर्डन को कॉल करके अदिति का हालचाल पूछा. इसके बाद एक स्टाफ अदिति के कमरे पर गया तो उसने देखा कि कमरे में बेड के बराबर में फर्श पर अदिति बेसुध पड़ी थीं.
जानकारी के अनुसार डॉ. अदिति की शादी हो चुकी थी. लेकिन पति से उनका तलाक हो गया था. उनके कमरे में मिली दवा की गोलियां नशे की बताई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं गोलियों को खाने की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी.