Date: 05/02/2025, Time:

क्या नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बनेंगे

0

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो ने कहा कि उनका डीएनए भारतीय है। और वो फिल्मी गानों पर नाचने लगते हैं तथा उनके यहां नाम संस्कृत भाषा से लेकर रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। मुझे भारत आकर अच्छा लगता है। इससे पहले एक देश के प्रमुख द्वारा कहा गया था कि दुनिया के असली बोस तो नरेंद्र मोदी है। इससे पूर्व पिछले दो दशक में दुनिया भर में भारत को जो मान सम्मान मिला और नेताओं का प्रभाव बढ़ा वो और अपने पहले कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका दौरे में साथ नजर आए उससे यह भी स्पष्ट हो गया था कि पूरी दुनिया हमारी बात सुनने और हमे प्राथमिकता देने में पीछे नहीं हटेगी। पीएम मोदी हर क्षेत्र में अगर देखें तो व्यक्तिगत रूप से सफलता के झंडे गाड़ रहे है और यही कारण है कि कई बातों को लेकर सरकार का विरोध होने के बाद भी भाजपा दूसरा लोकसभा चुनाव जीती और मोदी पीएम बने।
पक्ष और विपक्ष के कुछ प्रमुख नेताओं के बीच अब यह विचार होता नजर आता हैं कि 2027 में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्या होगा। क्या मोदी मैजिक आगे भी भाजपा उम्मीदवारों को चुनाव जीताने और सरकार बनाने में सफल रहेगा। अब यह तो समय ही बताएगा कि क्या होगा मगर अभी तो मोदी जी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है इसलिए विधानसभा उपचुनाव हो गया उत्तराखंड में नगर पालिका के चुनाव सब में उनकी पार्टी अपना वर्चस्व कायम करने में सफल हो रही है। बाकी तो कहते भी हैं कि राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठेगा कोई नहीं जानता। मगर चर्चा सुनने को मिलती है कि 2027 में भाजपा अगर सरकार बनाने लायक बहुमत लाती हैं तो मोदी क्या पीएम का पद स्वीकार करेंगे क्येांकि कुछ का यह भी मानना है कि 75 साल की उम्र का जो संदेश चल रहा है मोदी की सोच को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शायद वो आसानी से सहमत ना हो पाए। सवाल उठता है कि क्या ऐेसे में नरेंद्र मोदी पीएम ना बनकर राष्ट्रपति बनना स्वीकार करेंगे। तो इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है। क्योंकि सबका मानना है कि नरेंद्र मोदी की सफलता के पीछे राज यह है कि वो कब क्या निर्णय लेंगे यह आसानी से कोई नहीं समझ सकता। मगर मुझे लगता है कि अगर वाकई भाजपा इस स्थिति में होगी तो या तो मोदी पीएम बनना स्वीकार करेंगे वरना उनके राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। क्येांकि वो सफल सीएम और अब पीएम साबित हो रहे है। भारत की सफलता का गुणगान हो रहा है। विदेश नीति पर भी कोई ज्यादा अंगुली उठाने की गुंजाइस नजर नहीं आती हैं यह सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो देश का मान बढ़ाने में कामयाब होगे।
हो सकता है कि मेरा अनुमान गलत हो क्योंकि मैं ज्ञानी व्यक्ति तो हूं नहीं लेकिन जब राजनाथ सिंह यूपी के सीएम थे तो मेरे द्वारा मासिक पत्रिका विश्वमंडल में एक स्टोरी बनाई गई थी कि भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह होंगे और विद्वानों ने इसे लेकर मेरा मजाक बनाया था लेकिन हुआ वही जब राजनाथ भाजपा के अध्यक्ष बने। इसलिए अनुमान भी कभी कभी सही उतर जाता है।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply