Date: 08/09/2024, Time:

पीएम के इस अभियान का विरोध क्यों! हर तरह से फायदे का सौदा है एक देश एक चुनाव का मुददा

0

एक देश एक चुनाव पर चल रहे विवाद को लेकर हर दल के नेता और बुद्धिजीवियों की अलग अलग राय सुनने देखने पढ़ने को मिल रही है। लेकिन ध्यान से देखें तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक देश एक चुनाव पर सहमति बनाने का प्रयास सराहनीय तो है ही उनके और उनकी पार्टी भाजपा व सहयोगियो के मुकाबले आम देशवासियों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
देश में किसी बाजार यूनियन का चुनाव हो या सामाजिक संगठन का उससे लेकर ग्राम पंचायत नगर पालिकाएं और विधायक सांसद तक जितने भी चुनाव होते हैं उनमें धन और जनशक्ति खर्च होती है वो अलग बात है लेकिन इसे लेकर जो मनमुटाव और मारपीट दुश्मनी पैदा होती है वो हर आदमी के लिए घातक है। कभी कभी इसका खामियाजा पूरे जीवन भुगतना पड़ता है। दूसरे चुनावों को लेकर जो माहौल बिगड़ता है उससे भय का माहौल समाज में स्थापित होता है कई कुरियितां भी कुछ लोग माल कमाने के चक्कर में पनपती है। इस पर जो हर बार खर्च होता है वो हमारे टैक्स की कमाई से होता है और जहां तक मैं समझता हूं जो टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं या महंगाई बढ़ रही है उसके पीछे एक यह कारण भी हो सकता है। तो कुल मिलाकर मैं आपको प्रेरणा देने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन मैं भी समाज का हिस्सा हूं इसलिए आम आदमी के साथ मुझे भी परेशानी होती है। इसलिए सार्वजनिक जीवन में पाक साफ और बड़े आरोप से दूर और जहां तक देख रहे हैं राष्ट्रहित में कई निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो यह अभियान है सरकार केंद्र में किसी की भी बने उसे जनहित में लागू करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए क्योंकि हर बात की आलोचना और विरोध ठीक नहीं कहा जा सकता ।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply