asd WhatsApp : आप लिखेंगे और वॉलपेपर हो जाएगा तैयार, मेटा लॉन्च करने वाला है नया फीचर

WhatsApp : आप लिखेंगे और वॉलपेपर हो जाएगा तैयार, मेटा लॉन्च करने वाला है नया फीचर

0

नई दिल्ली 12 मई। दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक बार फिर कुछ नया लेकर आ रहा है। 3.5 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इस प्लेटफॉर्म पर अब एक ऐसा फीचर जुड़ने वाला है, जिससे चैटिंग का मजा और भी बढ़ जाएगा। अब यूजर्स Meta AI की मदद से अपनी बातों को वॉलपेपर में बदल सकेंगे।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए AI फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर केवल एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर कस्टम वॉलपेपर बना सकेंगे। अब तक यूजर या तो बैकग्राउंड कलर चुन सकते थे या गैलरी से फोटो लगा सकते थे, लेकिन जल्द ही यह नया विकल्प भी जुड़ जाएगा। इस AI-आधारित टूल की मदद से यूजर से अपनी पसंद के मुताबिक टेक्स्ट डालकर वॉलपेपर डिजाइन कर सकेंगे, एनिमेटेड वॉलपेपर भी बना सकेंगे और हर चैट के लिए अलग-अलग और यूनिक बैकग्राउंड बना सकेंगे।

इतना ही नहीं, WhatsApp एक और नई सुविधा पर भी काम कर रहा है। अब एप यूजर्स को उनके वन-ऑन-वन चैट्स, ग्रुप्स और चैनल्स के मैसेज का संक्षिप्त सारांश भी देगा। यह फीचर खासतौर पर लंबे मैसेज पढ़ने का समय नहीं होने पर उपयोगी रहेगा। साथ ही, WhatsApp ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस प्रक्रिया में यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

WhatsApp पर आने वाले ये दोनों ही फीचर्स बताते हैं कि AI को रोजमर्रा के ऐप फंक्शन्स में शामिल किया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि आगे-आगे ऐसे और फीचर्स देखने को मिलेंगे जिन्हें AI की मदद से पूरा किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं है रह जाएगा बल्कि यह AI के जरिए कम्युनिकेशन, ऑर्गनाइजेशन और पर्सनलाइजेशन का नया तरीका बना जाएगा। फिलहाल ये फीचर्स बीटा टेस्टिंग में हैं। ऐसे में आम यूजर्स के लिए यह जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680