asd आज से फिर बदलेंगा मौसम का मिजाज, दिल्ली- उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

आज से फिर बदलेंगा मौसम का मिजाज, दिल्ली- उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

0

नई दिल्ली 25 सितंबर। उत्तर भारत में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है, लेकिन इस बार मानसून के जाने में देरी हो रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों से जा चुका है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में बारिश कम हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है। इससे समुद्र तटीय इलाकों में 70 से 90 किलोमीटर स्पीड वाली हवाएं चल सकती हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली को भी उमस से राहत मिलेगी। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी बादल बरसेंगे।

मौसम विभाग की मानें तो आज से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. आज हल्‍की बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है और ये क्रम अगले 3 दिनों तक भी जारी रहने की उम्‍मीद है यानी 25 सितंबर से 28 सितंबर तक दिल्‍ली में मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्‍मीद है, कल ये 34 डिग्री पहुंच सकता है और 27 व 28 सितंबर में 31 और 32 डिग्री रहने की संभावना है. इस बीच न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून अब कमजोर जरूर पड़ गया है, लेकिन अभी इसकी विदाई नहीं हुई है. हालांकि अब ये विदाई लेने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है, जिससे दिल्‍ली-यूपी समेत कई राज्‍यों में बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार यूपी में अगले 3-4 दिन बारिश होने का अनुमान है. इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, वहीं पश्चिमी यूपी और अन्‍य हिस्‍सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग ने तमाम राज्‍यों में 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बारिश की संभावना जताई है. 26 सितंबर के लिए कोंकण व गोवा में आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा और सौराष्ट्र व कच्छ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की मानें तो 27 सितंबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात में भारी बारिश रहेगी. इसके बाद 28 सितंबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल व गुजरात में भारी बारिश होने की उम्‍मीद है. 29 सितंबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश व केरल में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680