Date: 10/12/2024, Time:

विश्वनाथ मंदिर रोज 3 हजार लोगों को निशुल्क कराएगा भोजन

0

वाराणसी 19 अक्टूबर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से निशुल्क भोजन व्यवस्था का सफल ट्रायल शुक्रवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को इस नई व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में तीन हजार लाभार्थियों को निशुल्क भोजन व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गोदौलिया स्थित जम्मू कोठी में बनाए गए अन्नक्षेत्र में सात्विक सनातन रसोई का ट्रायल किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से यह योजना लागू की जा रही है। रसोई में उच्चस्तरीय विशिष्ट क्षमता वाले उपकरण कोविलूर मठ ने देश-विदेश के निर्माताओं से मंगवाए हैं।
दैनिक भोजन सामग्री और परिवहन की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने की है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर न्यास के प्रस्ताव पर संस्कृत विद्यालयों से प्राप्त मांग के अनुसार विद्यार्थियों, मरीजों और विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार है। प्रशासन ने तय किया है कि पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण के 20 दिन बाद इसे रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां खेल विभाग के अलग-अलग कोच के माध्यम से स्थानीय बच्चों का प्रशिक्षण शुरू करा दिया जाएगा।  वहीं, खिलाड़ियों और अन्य लोगों के मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने वाले के लिए फाॅर्म देने और परिचय पत्र बनाने का काम पांच नवंबर के बाद शुरू होगा। स्टेडियम का रखरखाव खेल विभाग और जिला खेल समिति करेगी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनर्विकास का काम शुरू होने से पहले यहां खेल विभाग की जो व्यवस्था थी, उसे नवंबर महीने में फिर से लागू कर दिया जाएगा। अलग-अलग खेल के कोच चयनित खिलाड़ियों को सुबह और शाम तीन-तीन घंटे स्टेडियम में प्रशिक्षण देंगे। इनमें फुटबाॅल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, स्वीमिंग, वॉलीबाॅल, बास्केटबॉल सहित अन्य सभी खेल शामिल होंगे। सुबह और शाम के समय मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए जो व्यवस्था पहले से निर्धारित थी, वही व्यवस्था लागू रहेगी।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा अपने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इनडोर व आउटडोर खेलों के लिए अपने कोच नियुक्त किए जाएंगे। नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के कैंप यहां पर साई के द्वारा प्रारंभ कराएं जाएंगे। खिलाड़ियों के हॉस्टल और कोच की सुविधाओं की व्यवस्था पूरी हो गई है।

सारनाथ में विकास से रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत सारनाथ बुद्धिस्ट सर्किट के विकास कार्य का प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को उद्घाटन करेंगे। यहां विश्व भर से हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। विश्व बैंक की सहायता से यहां लगभग 90 करोड़ की लागत से प्रो-पुअर प्रोजेक्ट का कार्य हुआ है।

Share.

Leave A Reply