Date: 19/09/2024, Time:

कार्यकारी अध्यक्ष घोषित हो सकते हैं विनोद तावड़े, 17 को होगी बीजेपी की अहम बैठक

0

नई दिल्ली 14 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक शनिवार को होगी। इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान सहित अन्य संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चयन से पहले कार्यकारी अध्यक्ष के नाम की घोषणा किए जाने की चर्चा है। कार्यकारी अध्यक्ष की दौड़ में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े का नाम लिया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव के लिए पहले एक अगस्त से 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान, 16 सितंबर से 30 सितंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने की बात थी। हालांकि इसी बीच संसद के सत्र के कारण इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। चूंकि नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान, कम से कम 50 फीसदी राज्यों में संगठनात्मक चुनाव जरूरी हैं। ऐसे में इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव से पहले की सारी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की रुपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।

बीते रविवार को कई मुद्दों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे।

चूंकि पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव में कुछ महीने का समय लगेगा और इसी बीच हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने पूर्णकालिक अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। इस दौड़ में कई नाम हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल तावड़े का पलड़ा भारी है। तावड़े चुनावी राज्य महाराष्ट्र के ओबीसी बिरादरी के नेता हैं। ऐसे में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बना कर पार्टी चुनाव से पहले महाराष्ट्र के साथ ओबीसी मतदाता को सकारात्मक संदेश देने की तैयारी कर रही है।

Share.

Leave A Reply