धौलपुर04 जुलाई। राजस्थान के धौलपुर जिले की एक ग्राम पंचायत नुनहेरा के छह गांवों की करीब 2000 से ज्यादा लोग बारिश और खराब मौसम में खतरे के साए में जी रहे हैं. गांव के लोग बिना किसी पक्की सड़क के अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब पर चारपाई रखकर बारिश के मौसम में नदी पार करने को मजबूर हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धौलपुर जिले के तसीमो और सैंपऊ कस्बे तक पहुंचने के लिए नुनेहरा ग्राम पंचायत के छह गांव के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस वजह से गांव के लोग बहुत ही परेशान हैं. गांव के बच्चों को करीब दो किलोमीटर की दूरी नदी पार करके तय करनी पड़ती है.
बता दें कि ग्राम पंचायत में राजकीय प्राथमिक स्कूल है, छात्र-छात्राएं और गांव के लोग ट्यूब के ऊपर चारपाई रखकर पार्वती नदी को पार करके अपने काम पर और छात्र-छात्राएं स्कूलों में जाते हैं. गांव के लोगों ने इस दूरी को तय करने के लिए ट्यूब खटोले बना रखे हैं. लोग इसे स्कूल जाने के लिए, मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी इन्हीं खटोलों पर सफर करते हैं. गांव के लोगों ने नदी के दोनों किनारों पर मजबूत लोहे का तार भी बांधा हुआ है, जिसकी मदद से बैलेंस बनाकर लोग नदी पार करते हैं.
गांव के लोगों ने बताया कि तसीमो और सैपऊ कस्बा तक पहुंचने के लिए सड़क तो है, लेकिन गांव वालो को लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. स्थानीय लोग नदी पार करके कस्बे तक पहुंचना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें सिर्फ पांच किलोमीटर की ही दूरी तय करनी पड़ती है.