नोएडा 17 दिसंबर। नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवीन्द्र यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की जांच सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। एसपी विजिलेंस इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम गौतमबुद्धनगर सेक्टर-27 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। यहां टीम ने रवीन्द्र यादव के बैंक अकाउंट की जांच की। इसी बैंक में उनका लॉकर मिला। शाम को अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने लॉकर खोला। देखकर अधिकारी दंग रह गए। लॉकर में करोड़ों के कीमती जेवर मिले हैं। विजिलेंस टीम ने बरामद जेवरात की कीमत जानने को मूल्यांकन टीम को बुला लिया है। वह जेवरात की कीमत का आंकलन कर रही है। इसके साथ ही रवीन्द्र यादव व उनके स्वजन के खातों की जांच की जा रही है। देर शाम तक टीम की जांच पड़ताल जारी रही।
सोमवार दोपहर में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम ने रवीन्द्र यादव के बैंक खातों की जांच शुरू की। टीम सेक्टर-27 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। बैंक प्रबंधक से उन्होंने पूर्व ओएसडी रवीन्द्र यादव के बैंक खातों व लाकर की जानकारी मांगी।
बताया गया कि बैंक में उनके नाम से एक लॉकर है। एसपी विजिलेंस ने बताया कि लॉकर से जो सामान मिला है वह बेहद कीमती है। आंकलन टीम के बाद ही जेवरात की सही कीमत बतायी जा सकेगी। बैंक में रवीन्द्र यादव उनके स्वजन व संबंधियों के बैंक खातों व लॉकर की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है रवीन्द्र यादव के खाते से किन- किन लोगों से रुपये का लेनदेन किया गया।
रविवार को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की 18 सदस्य टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के नोएडा स्थित घर और इटावा के जसवंतनगर में स्कूल पर छापेमारी की थी। करीब 12 घंटे कार्रवाई चली। उनके घर से 62 लाख के गहने, इनोवा समेत दो कारें भी मिली हैं। रवींद्र सिंह यादव का नोएडा में 16 करोड़ का बंगला है। इटावा में स्कूल है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई।
रवीन्द्र यादव के घर से विजिलेंस टीम ने सभी सदस्यों के पासपोर्ट भी जब्त किए है। उनसे कहां-कहां यात्रा की गई है। इसकी जांच की जा रही है। मूल रूप से इटावा के जसवंतनगर के रहने वाले रवींद्र यादव सपा नेता रहे स्व. बच्चीलाल यादव के पुत्र हैं। 2007 में ओएसडी रहने के दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। इसी मामले की जांच उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर कर रहा है। छापेमारी में पता चला, जसवंतनगर में आगरा-कानपुर हाईवे पर रवींद्र सिंह यादव की जमीन है। इस पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना है।रवींद्र का एक बेटा निखिल यादव स्कूल की सोसाइटी का अध्यक्ष और दूसरा पुत्र मनु विराज सचिव है। टीम के छापेमारी के दौरान नोएडा के सेक्टर-47 स्थित आवास से पासपोर्ट भी मिला है. जिससे ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने कितनी बार विदेश यात्रा की है. इसके अलावा बैंक खातों की भी जानकारी मिली है. उसकी भी जांच विजिलेंस टीम कर रही है.
बता दें कि 13 फरवरी 2023 को यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन ओएसडी रविंद्र सिंह यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित कर दिया था. नंदी की कार्रवाई के बाद अब विजिलेंस जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं. शनिवार को विजिलेंस टीम ने उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पर छापेमारी की, जहां बड़ी मात्रा में दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए गए.
विजिलेंस रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2018 के बीच रविन्द्र यादव ने 94,49,888 रुपये की वैध आय अर्जित की, लेकिन इसी अवधि में यादव ने 2,44,38,547 रुपये का खर्च दिखाया. इसका मतलब है कि उन्होंने 1,49,88,959 रुपये अतिरिक्त खर्च किए. जिसके स्रोत का कोई वैध विवरण नहीं दिया गया. इसके अलावा विजिलेंस के जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और संपत्ति अर्जित करने में भ्रष्टाचार का आरोप पहले ही लग चुका है.