गाजियाबाद 08 जनवरी। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपितों को एक बाइक मैकेनिक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की 22 बाइकें बरामद की है, जिनको यह गिरोह बेचने की तैयारी में था।
पकड़े गए आरोपितों ने दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों से दो साल में सौ से अधिक बाइकें चोरी कर अलीगढ़ में बेची हैं। एक लाख रुपये से अधिक कीमत की बाइकों को महज आठ से दस हजार रुपये में खरीदने वालों ने बाइकों के कागज भी नहीं मांगे। पुलिस को शक है कि सस्ते दाम में जानबूझकर चोरी की बाइकें खरीदी गई हैं। अब इन बाइकों को खरीदने वालों की जानकारी में पुलिस की टीम जुटी है।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान अलीगढ़ के नौगावां के विजय यादव, कासगंज के राणा मऊ गांव के पिंटू सोलंकी और अलीगढ़ के बिजोली नगला के सोनू को कविनगर क्षेत्र से पकड़ा गया है।
पूछताछ में विजय ने बताया कि 10वीं तक पढ़ने के बाद वह नोएडा में सेक्टर – 63 में किराए पर कमरा लेकर एक्सपोर्ट कंपनी में प्रेसिंग का करने लगा था। चार साल पहले उसकी मुलाकात लोनी के कृष्णा और राजा से हुई, जो वाहन चोरी का काम करते थे। ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में विजय भी उनके साथ बाइक चोरी करने लगा। कुछ दिन बाद ही कृष्णा और राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, विजय बचकर गांव भाग निकला था। इसके बाद उसे हापुड़ पुलिस ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया। जेल से छूटने के बाद उसने अपने चार साथी पिंटू सोलंकी , राहुल, अभिषेक व सोनू के साथ एक अलग गिरोह बना लिया और वाहन चोरी की वारदात करने लगा। पिंटू पहले स्वीगी कंपनी में डिलीवरी का काम करता था।सोनू अलीगढ़ में बाइक मैकेनिक का काम करता है। सोनू के माध्यम से ही अलीगढ़ में ऐसे ग्राहकों की तलाश की जाती थी, जिनको कम दाम पर बाइक चाहिए होती थी।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपितों से बरामद की गई 22 बाइकों में से नौ दिल्ली और नोएडा से चोरी की गई हैं।