Date: 23/11/2024, Time:

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जन्‍मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

0

देहरादून 16 सितंबर। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्‍मदिन पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर आपदा पीड़ितों के पास पहुंच कर उनकी हरसंभव मदद करें। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम नेताओं ने धामी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है – ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं, जो राज्य को बदलने के लिए विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं। ईश्वर करे कि वे दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जियें।’ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा है- ‘पावन देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो। आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करे, बाबा केदारनाथ से यही प्रार्थना है।’

प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके आशीर्वाद और स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करता हूं! आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड के सर्वांगीण और समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आपका आशीर्वाद हमें सदैव एक सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। श्री केदारनाथ की पावन भूमि से आपके भाषण के अनुरूप हम सभी इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए संकल्पित हैं।’

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhami जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास व गरीब कल्याण का सुनहरा दौर देख रहा है। बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है- ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhamiजी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।’ दूसरी ओर, शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- ‘देवभूमि उत्तराखंड के कर्मठ मुख्यमंत्री, साथी @pushkardhami जी को जन्मदिन पर आत्मीय बधाई। ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘उत्तराखंड की पावन धरती के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आप अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु हों। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके सफल नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करता रहे। यही मेरी बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है।’

Share.

Leave A Reply