Date: 24/12/2024, Time:

उत्तराखंड बोर्डः प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में किया टॉप, 12वीं में पीयूष और कंचन ने मारी बाजी

0

देहरादून 30 अप्रैल। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटर) की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिया है। छात्र जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 (स्कोर) आधिकारिक वेबसाइट ubse.gov.in और uaresults.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 मार्च से 06 अप्रैल तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 मार्च से 06 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गईं। इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 82.63% है। इस साल कुल पास प्रतिशत 89.14% है। प्रियांशी रावत ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पूरे अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है। उसने 500/500 का स्कोर किया है।

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने यूबीएसई हाई स्कूल 2024 परीक्षा में 100 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। शिवम लड़कों में टॉपर हैं।
तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इस साल अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है।
इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।
अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे।
हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि साल 2024 में 27 फरवरी से उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी जो 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. इस सत्र में 210354 यानी करीब 2 लाख परीक्षार्थियों ने बोर्ड के लिए पंजीकरण किया था जिसमें 115606 परीक्षार्थी 10 वीं और 12वीं के 94748 परीक्षार्थी शामिल हुए.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं और 12वीं का एग्जाम देने वाले वे स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं जिन्होंने कम से कम 33 % मार्क्स अर्जित किए. इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों को मिलाकर ही अंक जोड़े गए हैं. वहीं न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सुरक्षित न कर पाने वाले स्टूडेंट को कंपार्टमेंट एग्जाम देने होंगे.

Share.

Leave A Reply