प्रिय सदस्यों सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की बैठक में एसएमए की क्या क्या प्राथमिकताऐं है इस बारे में सवाल उठाते जाते रहे है। क्योंकि सबका का मानना है कि एसएमए के विस्तार तथा प्रगति के साथ ही सोशल मीडिया से जुड़े सदस्यों और समाज के लिए हम क्या क्या करेंगे हमें इस हेतु कुछ बिन्दु तय करने चाहिए। आपकी भावनाओं और उसमें जनहित को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई एवं नेशनल प्रैसिडेंट सुनील डांग द्वारा विचार उपरांत कुछ बिन्दु इस संदर्भ में तय किये गये है। जो इस प्रकार से है।
1. सोशल मीडिया का सम्मान व गौरव बढ़ाने हेतु काम
2. सभी के हितों की रक्षा हेतु सबके सहयोग से प्रयास
3. सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए को बदनाम करने वालों को सही स्थिति से अवगत कराने का प्रयास
4. सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को मिलने वाले लाभों से उन्हें अवगत कराना
5. सोशल मीडिया एसोसिएशन से जुड़े चैनल फेसबुक यूट्यूब आदि को सरकार से विज्ञापन और इनके पत्रकारों को मान्यता दिलाने का प्रयास
6. सोशल मीडिया के लिए बने नियमों की जानकारी सब जगह से प्राप्त कर सदस्यों को अवगत कराना
7. राष्ट्र व समाज हित में काम करना
8. सोशल मीडिया से संबंध सदस्यों के हितों की रक्षा करने का प्रयास व उन्हें सहयोग देना
9. सोशल मीडिया जनता को इससे होने वाले फायदों से अवगत कराना और जोड़ना
10. आवश्यकता अनुसार जरूरत पड़ने पर उपयोग हेतु धन संग्रह करना एक उप कमेटी बनाकर
11. अगर कहीं सदस्यों का गलत उत्पीड़न हो रहा है तो उसके विरूद्ध खड़े होकर या जिस तरीके से हो सके अपने सदस्यों की मदद करना
12. जनहित में मोटे अनाज की स्कूली बच्चों के टिफिन तथा हर घर की रसोई तक पहुंचाने का प्रयास
13. मिलावट खोरी के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलना
14. सबके हित में पानी, पेट्रोल, डीजल, बिजली व जमीन बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाना
15. सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सभी सदस्यों के हित में समय समय पर गोष्ठी आयोजित कर उसमें हुए कार्य लागू कराने का प्रयास
16. समय अनुसार सम्मान समारोह गोष्ठियां नगर जनपद मंडल प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कर अच्छा काम करने वाले अपने सदस्यों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से अच्छा काम कर रही विभूतियों का सम्मान करना
17. जितना हो सके हर स्तर पर इस भावना के तहत कि अपना नुकसान न हो मगर दूसरे का फायदा हो जाए मदद के लिए हाथ बढ़ाना
18. स्कूलों में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सम्मेलन और विचार गोष्ठियां हर स्तर पर कराने और छात्रों को सोशल मीडिया से वो क्या क्या सुविधाऐं प्राप्त कर सकते है इसके बारे में बताने हेतु प्रयास
19. एसएमए की फेसबुक और वेबसाइड जो बनी हुई है उन्हें और विस्तार देना और जो नहीं बनी है उनको बनवाकर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए इसके सदस्यों व अन्य विवरण उस पर उपलब्ध कराना
20. सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के बनाये गये संविधान और उद्देश्यों को लागू करने के साथ ही उसके तहत कार्य करना और देशभर में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का प्रयास
21. सक्रिय तथा सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की उन्नति और प्रगति के बारे में सोचने वाले सदस्यों को अच्छे पदों पर आसीन करना और अन्य नागरिकों को इससे जोड़ने का प्रयास करना
22. सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के प्रवक्ता के रूप में संदीप गुप्ता एल्फा यह सुझाव सभी सदस्यों को प्रेषित कर रहा हूं। सभी सदस्यों से आग्रह है कि अगर इसमें कुछ बिन्दु और बढ़ाने या घटाने हो अथवा संस्था के हित में कुछ और किया जा सकता हो तो वो और नये सदस्यों को जोड़ने के लिए तो आप अपने सुझाव नेशनल चेयरमैन सुनील डांग के मोबाइल 9810010421
23. राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई के फोन नम्बर 8859998884 तथा प्रवक्ता संदीप गुप्ता एल्फा के मोबाइल नम्बर 9837028300
अगर आपको सुझाव पसंद है तो लाईक करें। इन जानकारियों को सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के पेज पर भी उपलब्ध होती है जाए और उसे लाईक व सब्सक्राईव व शेयर भी करें।
अति आवश्यक: सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सदस्य दें ध्यान!
0
Share.