asd समोसे में मेंढक की टांग निकलने पर जमकर हंगामा, वीडियो वायरल – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

समोसे में मेंढक की टांग निकलने पर जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

0

गाजियाबाद 12 सितंबर। गाजियाबाद में एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान के समोसे में मेंढक की टांग निकलने पर जमकर हंगामा हुआ. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान से जांच के लिए समोसे के नमूने इकट्ठे किए हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया गया है.

समोसे में मेंढक की टांग निकलने की घटना और दुकान पर हंगामे का वीडियो 90 सेकंड का है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के हाथों में समोसा दिखाई दे रहा है. इस टूटे हुए समोसे में एक काली कलर की कोई चीज समोसे में नजर आ रही है. इसको मेंढक की टांग बताया जा रहा है. वीडियो में दुकान के अंदर का वीडियो भी बनाया गया है. वायरल वीडियो में दुकान के अंदर दुकानदार के अलावा बहुत से खाद्य सामग्री खरीदने आए ग्राहक भी दुकान के अंदर दिखाई दे रहे हैं.

समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड में स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई एवं खानपान की दुकान का है. घटना के मुताबिक, एक ग्राहक दुकान से समोसा खरीद कर अपने घर ले गया. ग्राहक का आरोप है कि जब उसने समोसा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें मेंढक की टांग नजर आई. वह समोसा लेकर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से इसकी शिकायत की. इसी बीच ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद होने लगा. जो ग्राहक समोसा लेकर आया था उसने वीडियो बनाना शुरू कर दी.

वायरल वीडियो खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली. विभाग की टीम ने उस दुकान पर जाकर नमूने भरे हैं, जहां समोसे में मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगा है. हालांकि, दावा करने वाले ग्राहक ने इसकी कोई शिकायत नहीं की है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वो समोसा भी नहीं मिला है जिसमें मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, दुकानदार रामकेश को शांति भंग करने की धाराओं में चालान किया गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि हंगामा करने वाला व्यक्ति इस दुकान से समोसा खरीद कर अपने घर ले गया था. कुछ देर बाद ही वह घर से वापस दुकान पर लौटा और समोसे में मेंढक की टांग होने का आरोप लगाते हुए दुकानदार से उसने शिकायत की.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680