अलीगढ़ 02 मई। अखिल भारतीय करणी सेना में संगठनात्मक बदलाव किया गया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौहान ने यूपी की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. अलीगढ़ निवासी प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को अनुशासनहीनता के चलते पद से हटा दिया गया. बाद में उन्हें राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी के रूप में पदोन्नत किया गया है.
राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठाकुर मनोज सिंह चौहान ने कहा कि संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए फेरबदल निर्णय आवश्यक था. उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर शेखर सिंह चौहान को अब यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं, ठाकुर मनोज सिंह चौहान को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया है.
माना जा रहा है कि राणा सांगा पर सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिया गया बयान इस बदलाव की वजह है. इसके बाद संगठन के भीतर कई स्तरों पर समीक्षा की गई, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यकारिणी को भंग कर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. यह बदलाव 17 अप्रैल को संगठन की मीटिंग और बातचीत के बाद किया गया है.
वहीं, रामजी लाल सुमन शुक्रवार को अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में यूट्यूबर छविकांत, राहुल और प्रदीप से मिलने के लिए आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ‘जय भीम’ बोलने पर सवर्ण समाज के लोगों ने इनकी पिटाई की थी. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सपा के राज्यसभा सांसद के दौरे को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.