Date: 26/01/2025, Time:

यूपी बोर्ड प्रैक्टिल परीक्षा 23 जनवरी से दो चरणों में होगी

0

प्रयागराज,21 दिसंबर। यूपी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला फेज 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगा, जो कि 31 जनवरी, 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 1 से 8 फरवरी, 2025 के बीच कराया जाएगा। दोनों चरणाें में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए अलग-अलग मंडल में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों के स्तर पर आयोजित होने वाली प्री- बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 4 जनवरी से 10 जनवरी तक कराए जाएंगे।

यूपी बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के पहले स्कूलों के स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह 11 से 21 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

प्रथम चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
द्वितीय चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर जनपद की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शुचिता के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर होगी। नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। प्राप्ताकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील की जाएगी।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड थ्योरी परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च, 2025 को समाप्त हो जाएंगी। इस साल बोर्ड एग्जाम बेहद कम अवधि में ही संपन्न करा लिए जाएंगे।
बता दें कि अभी हाल ही में बोर्ड की ओर से साल 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए निर्धारित सेंटर की डिटेल्स अपलोड की गई थी, जिससे संबंधित स्कूल पोर्टल पर देख सकते हैं।

Share.

Leave A Reply