लखनऊ 19 फरवरी। यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा इस साल आधा घंटा देर से शुरू होगी। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। अभी तक परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक होती थी। इस साल परीक्षा 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने के बाद दी। उन्होंने बताया कि इस साल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लखनऊ और प्रयागराज स्थित कार्यालयों के अलावा सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
गुलाब देवी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार पांच क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ये कंट्रोल रूम दोनों केंद्रीय कंट्रोल रूम और सभी जिलों में बनाए गए 75 कंट्रोल रूम के संपर्क में रहकर हर परीक्षा केंद्र की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार कॉपियों की अदला-बदली की आशंका को रोकने के लिए पहली बार एक पेज पर बोर्ड का लोगो और सभी पेजों पर सीरियल नंबर दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पहले की तरह ही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी।
संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी। यहां पर एसटीएफ और एलआईयू की टीमें नजर रखेंगी। उन्होंने बताया कि लगभग 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार सुरक्षित क्यूआर कोड और क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय-पत्र तैयार करवाया गया है।
यूपी बोर्ड की तैयारी
8265 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं
275 अति संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए
466 संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए
29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में शामिल होंगे
25,77,997 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में शामिल होंगे
8265 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 424 जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं
405 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है
शिकायत और सुझाव के लिए
राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम, लखनऊ का टोल फ्री नंबर -1800-180-6607, 1800-180-6608
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज का टोलफ्री नंबर 1800-180-5310, 1800-180-5312
फैक्स- 0522.2237607