मुरादाबाद 29 जनवरी। मुरादाबाद में शहर के एक नामचीन स्कूल की 2 छात्राएं लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसी के साथ स्कूल प्रशासन ने परिजनों को जानकारी दी है कि एक छात्रा ने अपनी दादी की मौत का बहाना बनाया था।
मामला मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित स्कूल का था। यहां पढ़ने वाली दो छात्राएं रोजाना की तरह मंगलवार को भी घर से स्कूल के लिए गई थीं। लेकिन छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटीं। कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजनों को फिक्र हुई तो परिजन बच्चियों को ढूंढते हुए स्कूल तक पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर जानकारी हुई कि दोनों छात्राएं तो मंगलवार को सुबह करीब 10.30 बजे ही स्कूल से जा चुकी हैं।
स्कूल प्रशासन ने परिजनों को बताया कि एक छात्रा ने टीचर को अपनी दादी की मौत की सूचना दी। इसके बाद दूसरी छात्रा को अपने साथ लेकर स्कूल से चली गई। इतना पता चलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
दो छात्राओं के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत छात्राओं की तलाश शुरू की। आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार एसएस चिल्ड्रन स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा मंगलवार सुबह अपने छोटे बहन भाइयों के साथ गाड़ी से स्कूल के लिए आई थी। मगर वह स्कूल नहीं गई। कुछ समय बाद लगभग 10.30 बजे के समय घर के कपड़े में स्कूल आई और स्कूल के ऑफिस में पहुंचकर अपने ही क्लास में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा की दादी की मृत्यु की सूचना देकर स्कूल से उसकी छुट्टी करवाकर अपने साथ ले गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों छात्रों को पुलिस ने शहर के बाहर से बरामद कर लिया है। देर रात मिली जानकारी पर पुलिस अधिकारीयों ने कुछ बताने से अभी इंकार कर दिया है। पता चला है कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छात्राओं को ढूंढा।