asd गर्लफ्रेंड से मिलने आए दो लड़कों के साथ हैवानियत, पीटा, बाल-मूंछ काटे फिर किया ‘कैद’ – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

गर्लफ्रेंड से मिलने आए दो लड़कों के साथ हैवानियत, पीटा, बाल-मूंछ काटे फिर किया ‘कैद’

0

हरदोई 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश के  सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं, भीड़ ने दोनों के सिर के आधे बाल और मूंछ काट दिए. दोनों युवक गर्लफ्रेंड से मिलने आए थे. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से बचाकर उन्हें थाने लाई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवकों से जानकारी जुटाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों युवकों के सिर मुंडवाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पाली के एक मंदिर के पास दो युवक और दो युवतियों को देखकर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. तभी कुछ लोगों ने दोनों को युवकों को पकड़ लिया. दोनों युवकों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने प्रेम प्रसंग की बात कही.

आक्रोशित भीड़ दोनों युवकों को बस अड्डे पर एक दुकान पर लेकर गई. वहां उनकी जमकर पिटाई की. काफी देर तक एक दुकान में बंद रखा. उग्र भीड़ का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ. नाई बुलवाकर दोनों का आधा सिर गंजा कराया व आधी मूंछ कटवा दी. स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों लड़कों को भीड़ के चंगुल से बचाया और दोनों को थाने लेकर आई.

दोनों युवक याकूतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं. एक युवक ने पुलिस को बताया कि एक युवती के साथ एक महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमिका की बहन की शादी उसके गांव में हुई है. एक शादी में उसकी गर्लफ्रेंड आई थी, जहां से दोनों की जान पहचान हुई थी. वह अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने आया था. प्रेमिका के साथ उसकी एक सहेली भी थी. दोनों मिल रहे थे. इसी बीच, लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. युवक ने पुलिस को बताया कि वह कपड़ा सिलाई का काम करता है. वहीं उसका दोस्त ट्रक पर हेल्पर का काम करता है.
हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मारपीट की घटना के संबंध में कुछ तस्वीरें पुलिस को मिली हैं. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680