नई दिल्ली 17 मई। एलन मस्क ने जब से ट्विटर (अब X) को खरीदा है, तब से कई बड़े फेरबदल किए हैं. यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया में मशहूर है. करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. रियल-टाइम इन्फॉर्मेशन के लिए एक्स एक शानदर जरिया है. हाल ही में मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर यानी एक्स में बड़ा फेरबदल किया है. इसकी वेबसाइट का यूआरएल बदल गया है. अब ट्विटर डॉट कॉम की जगह एक्स डॉट कॉम लिखा नजर आ रहा है. यह दिखाता है कि मस्क ने ट्विटर से लगभग पूरी तरह पीछ छुड़ा लिया है.
दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक X (पहले ट्विटर) की वेबसाइट का अंदाज थोड़ा बदल गया है. अब इसके यूआरएल में “twitter.com” की जगह “x.com” लिखा नजर आ रहा है. हालांकि, यह बदलाव धीरे-धीरे किया जा रहा है. इसलिए कई यूजर्स को अभी भी “twitter.com” लिखा ही नजर आ सकता है. इसके बारे में कंपनी ने वेबसाइट पर भी जानकारी दी है.
अपनी वेबसाइट के एड्रेस में से ट्विटर को हटाकर एक्स अब एक्स डॉट कॉम पर शिफ्ट हो गया है. एक्स की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स पहले के जैसी रहेंगी. इसके अलावा एक्स की वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी देखने का लिंक भी दिया गया है.
एलन मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) का जो यूआरएल बदला है, उसका आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा. आप पहले की तरह ही एक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्स चलाने में, पोस्ट करने में या इसके फीचर्स का फायदा उठाने में बदले हुए यूआरएल से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि बदलाव केवल वेबसाइट के एड्रेस में किया गया है. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप “twitter.com” पर जाते हैं तो ये खुद ही “x.com” पर ट्रांसफर हो जाएगा.
एक्स का यूआरएल बदलने से इसे चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन जब आप कुछ पोस्ट करेंगे तो उस पोस्ट के यूआरएल में बदलाव नजर आएगा. ऊपर इमेज में आप एलन मस्क का एक पोस्ट देख सकते हैं. इस पोस्ट के यूआरएल में “twitter.com” की जगह “x.com” हो गया है. अब सबकी पोस्ट के यूआरएल में “x.com” ही शामिल रहेगा.