Date: 22/12/2024, Time:

ट्यूशन टीचर ने 6 बच्चों से किया कुकर्म, आक्रोशित परिजनों का हंगामा

0

अलीगढ़ 02 सितंबर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गंगीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ट्यूशन टीचर ने आधा दर्जन से अधिक मासूम बच्चों के साथ कुकर्म किया है. यह सब बच्चे आरोपी टीचर के पास गणित की कोचिंग करने आते थे. आरोपी टीचर की इस हरकत की वजह से कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. आरोप है कि टीचर करीब दो साल से बच्चों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, लेकिन अब एक के बाद एक कुल 6 बच्चों ने टीचर की करतूत अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने आरोपी टीचर के घर का घेराव किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर इन सभी बच्चों का मेडिकल कराया है.

पुलिस के मुताबिक निर्भला गांव में रहने वाला आरोपी टीचर ओमवीर भोर कोचिंग के नाम से अपना कोचिंग सेंटर चलाता है. इसमें गांव और आसपास के काफी बच्चे मैथ और साइंस पढ़ने के लिए आते हैं. आरोप है कि ओमवीर इन बच्चों को पढ़ाने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाता है. कई बार यह टीचर बच्चों को अकेले में बुलाकर उनके साथ कुकर्म करता है तो कभी कभार वह कई बच्चों को एक साथ बुलाकर उनके साथ बारी बारी इस घृणित कृत्य को अंजाम देता है. आरोपी के शिकार हुए बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ने के लिए शाम को 6.00 बजे बुलाया जाता था और अक्सर रात में करीब 12 बजे आरोपी उनके साथ गंदी गंदी बातें करते हुए कुकर्म करता था. एक अन्य बच्चे ने बताया कि उसने खुद अपनी आंखों से आरोपी की हरकत देख ली तो तीन दिन पहले आरोपी ने उसे भी शिकार बनाया. इसी तरह की शिकायत अन्य बच्चों ने भी की है. एक बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी की इस हरकत की वजह से उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उस बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस दौरान सभी बच्चों के परिजन आरोपी टीचर के घर के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने अब तक सामने आए सभी बच्चों को अस्पताल भेज कर मेडिकल कराया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

Share.

Leave A Reply