औरैया 28 जनवरी। औरैया में एक ट्रैक्टर ट्राली को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिये लगाकर गिट्टी डालने का काम करते हुए पकड़ा गया। यह ट्रैक्टर मालिक रेलवे ठेकेदारों से प्रति माह 85 हजार रुपये किराया लेता था। इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी जुर्माना कार्रवाई की गई है जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर 10 लाख छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
22 जनवरी की शाम को एआरटीओ सुधेश तिवारी कानपुर-इटावा हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे जब उन्होंने मेहौली के पास एक ट्राली में ट्रेन का पहिया देखा। चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह ट्रैक्टर ट्राली को लेकर राजस्थान जा रहा था और दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर फफूंद से अछल्दा स्टेशन तक का काम पूरा करके लौट रहा था।
ट्रैक्टर मालिक पप्पू राम जो राजस्थान के नागौर जिले का निवासी है ने बताया कि उसने दस साल पहले एक साधारण ट्रैक्टर ट्राली खरीदी थी। पांच साल पहले उसने उसमें ट्रेन के पहिये लगवाए थे और इसके बाद रेलवे ठेकेदारों के बीच इसकी मांग बढ़ गई। वह अब प्रति माह 85 हजार रुपये किराया लेकर काम करता था। पांच साल में उसने लगभग 50 लाख रुपये कमाए हैं। ट्रैक्टर ट्राली के ट्रेन के पहिये की वजह से वह आसानी से रेलवे ट्रैक पर चल पाता था।
चालक ने बताया कि जब ट्रैक का काम पूरा हो जाता था तो वह ट्रैक्टर ट्राली से ट्रेन का पहिया हटा देता था। लेकिन जब वह पहिया हटा रहा था तभी उसे पकड़ा गया। ट्राली से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर एआरटीओ ने उस पर 10 लाख छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। इस कार्रवाई में इसमें 9,63,500 रुपये जुगाड़ से ट्राली बनाने, प्रदूषण और स्पीड लिमिट डिवाइस के मामले में 10-10 हजार रुपये, फिटनेस के मामले में पांच हजार रुपये, बिना परमिट के चलाने पर 10 हजार रुपये और खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाने पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आश्चर्य की बात तो यह है राजस्थान में यह ट्रैक्टर रजिस्टर्ड है वो भी कृषि कार्य के लिए. इसमें यह टैक्स फ्री है और पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में व्यवसाय कर रहा है. कई जनपदों से होकर यहां आया है.
RTO ने कहा, इस तरह के ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना होने का खतरा अधिक रहता है. यह किसी सरकारी मान्यताप्राप्त एजेंसी या मैन्युफैक्चरर के द्वारा नहीं बनाई गई है. यह देशी उद्योग के लिए ऐसे ही बना ली गई है. ऐसे वाहन रोड सेफ्टी के लिए बहुत ही खतरनाक हैं. सड़क पर कोई भी दुर्घटना कर सकते हैं. इसलिए उसको सीज किया गया है.