हरिद्वार 10 जुलाई। 11 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है. इस बार कांवड़ मेले में पिछले साल से ज्यादा करीब 4 करोड़ शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है. मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां कर ली गई है. मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का फोकस भीड़ नियंत्रण और ट्रेफिक डायवर्जन पर रहेगा. मेला अवधि के लिए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है, जिसके तहत मेले के अलग-अलग चरणों में ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 11 से 17 जुलाई तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की जिले में नो एंट्री रहेगी. जबकि इसके बाद 18 जुलाई से मेला समाप्त होने तक भारी वाहन पूरी तरह से जिले में प्रतिबंधित रहेंगे. इस दौरान रोडवेज बस यात्रियों के लिए भी अस्थाई बस अड्डे की व्यवस्था की गई है. ऋषिकुल मैदान, मोतीचूर पार्किंग और निकलधारा गौरीशंकर पार्किंग तीन स्थानों पर अस्थाई बस अड्डे संचालित किए जाएंगे. परिवहन निगम की ओर से भी इसके लिए तैयारी कर ली गई है.
किस रूट से पहुंच सकते हैं हरिद्वार
दिल्ली / मेरठ / मुजफ्फरनगर / मंगलौर / हरिद्वार
हरियाणा / पंजाब/ हिमाचल प्रदेश/ सहारनपुर/ छुटमलपुर / देहरादून / हरिद्वार
देहरादून, ऋषिकेश से नेपाली तिराहा, रायवाला / हरिद्वार
नैनीताल / नजीबाबाद/ श्यामपुर/ हरिद्वार
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन-डायवर्जन प्लान
बड़े वाहन -मंगलौर -नगला इमरती सर्विस लेन- लण्ढौरा -लक्सर -एस.एम. तिराहा -बैरागी कैम्प पार्किंग
हल्के वाहन –भूराहेडी- पुरकाजी बॉर्डर- तुगलपुर- लक्सर- एस.एम. तिराहा बैरागी कैम्प पार्किंग
बहुत ज्यादा दबाव होने पर
रामपुर तिराहा -देवबंद, कोल्की टोल प्लाजा, बडकला, मण्डावर, अब्दुल कलाम चौक, नगला ईमरती, लक्सर, एस०एम० तिराहा, बैरागी कैम्प पार्किंग दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले वाहन रामपुर तिराहा, देवबन्द, छुटमलपुर, देहरादून, ऋषिकेश, बिझौली, भगवानपुर, बिहारीगढ़, देहरादून, ऋषिकेश
यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन
भगवानपुर, बिझौली, नगला इमरती, लक्सर, एस.एम. तिराहा, बैरागी कैम्प पार्किंग
मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहन
चिडियापुर 4-2 किमी, गौरीशकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग
देहरादून एवं ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए
नेपाली तिराहा, सप्तऋषि तिराहा, दूधाधारी फ्लाईओवर, चमगादड़ टापू/लालजीवाला
रोडवेज बसों के लिए यातायात व्यवस्था
• देहरादून /ऋषिकेश से हरिद्वार आने जाने वाली सभी रोडवेज बसें-नेपाली तिराहा रायावाला दूधाधारी तिराहा मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी.
• दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित की जायेंगी और ऋषिकुल मैदान में पार्क कराई जाएंगी.
• बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, नैनीताल से हरिद्वार आने जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित की जायेंगी तथा नीलधारा / गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी.
• देहरादून / ऋषिकेश / हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, नैनीताल आने/जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित करायी जाएंगी.
पार्किंग के लिए क्यूआर कोड का करें इस्तेमाल
दूर-दूर से आने वाले कांवड़ यात्रियों को पार्किंग ढूंढने में दिक्कत ना हो, इसके लिए हरिद्वार पुलिस इस बार क्यूआर कोड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. हरिद्वार जिले में प्रवेश करने के बाद हाईवे और मुख्य चौक चौराहों पर लगे होर्डिंग्स और साइन बोर्ड पर का कांवड़ियों को ट्रैफिक के क्यूआर कोड लगे हुए नजर आएंगे. इन क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके लोग पार्किंग की लोकेशन तो जा नहीं सकते हैं. इसके साथ ही पार्किंग का लाइव स्टेटस भी पता चल सकेगा कि पार्किंग में कितने वाहनों का स्पेस बाकी है. पुलिस की ओर से निर्धारित रूट से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है. हरिद्वार में लालजी वाला पार्किंग, दीनदयाल पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, मोतीचूर पार्किंग, अलकनंदा पार्किंग, नीलधारा पार्किंग जैसी तमाम पार्किंग है, जिनमें लाखों वाहन पार्क करने के लिए स्पेस है.
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें, और ट्रैफिक संकेतों का सम्मान करें। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यह प्लान अनिवार्य है।