सहारनपुर 03 दिसंबर। एक व्यक्ति ने बेटी के ससुरालियों पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि शादी के लिए मुजफ्फरनगर के चरथावल निवासी लड़के को एमबीबीएस चिकित्सक बताया गया था। उसने डिग्री भी दिखाई थी । असलियत सामने आई तो आरोपित बेटी का उत्पीड़न करने लगे । पति ने उस पर देह व्यापार करने का भी दबाव बनाया । बेटी के साथ पहुंचे मायकेवालों ने एसएसपी से आरोपित की डिग्री की जांच करा कार्रवाई की गुहार लगाई।
देवबंद के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि बेटी की शादी के लिए एक लड़का देखा था लड़के के माता-पिता ने बेटे को एमबीबीएस चिकित्सक और सरकारी अस्पताल में कार्यरत बताया। इसके बाद उन्होंने बेटी का विवाह चरथावल (मुजफ्फरनगर) निवासी इज़तबा उल हसन से मई 2023 में कर दिया। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उनकी पुत्री पर देह व्यापार का दबाव भी बनाया। इसी बीच पता चला कि उसकी एमबीबीएस की डिग्री फर्जी है और वह सरकारी नौकरी में भी नहीं है। पीड़ित ने इज़तबा उल हसन की फर्जी डिग्री की जांच कराने और उसके पिता इंतज़ार, माता सन्नो और बिचौलिये लियाकत के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई।
पीड़िता को किया था उठाने का प्रयासः मामले में दोनों पक्षों के बीच देवबंद में पंचायत हुई थी। वहां से हाशिमपुरा लौट रही पीड़िता और उसके भाई पर चरथावल निवासी ससुरालियों ने हमला कर दिया था। उन्होंने पीड़िता को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। बुरी तरह पीटा था। पीड़िता के भाई पर फायरिंग कर दी थी। इसमें पीड़िता की नाक की हड्डी टूट गई थी, जबकि उसके भाई को छर्रे लगे थे। पीड़िता ने पति, ससुर एवं अन्य आरोपितों पर देवबंद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों पर हल्की धाराएं लगाई गईं, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही है ।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।