Date: 25/12/2024, Time:

रिटायर्ड आईएएस अफसर की 50 करोड़ की दौलत पर तीन पत्नियों का दावा, सबके पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट

0

नोएडा 25 दिसंबर। रिटायर्ड आईएएस अफसर हरी शंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी 50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर तीन महिलाओं ने दावा कर दिया है। अफसर की 11 जुलाई, 2024 को मौत हो चुकी है। अब ये तीनों महिलाएं खुद को अफसर की पत्नी बता रहीं हैं।

नोएडा प्राधिकरण ने सबसे पहले सामने आने वाली 30 साल की महिला शीबा शिखा के दस्तावेज देखने के बाद नोएडा की एक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को उसके नाम ट्रांसफर भी कर दिया।

24 घंटे के अंदर दूसरी 45 साल की महिला प्राधिकरण पहुंच गई। फिर प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया। महिला ने शादी और अपने बच्चों के दस्तावेज डिपॉजिट किए हैं।

ये मामला अभी चल ही रहा था कि एक और लड़की नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची। उसने कहा- मैं हरी शंकर मिश्रा की बेटी हूं। उनकी असली पत्नी कुशीनगर में हैं। उसने भी अपने दस्तावेज जमा करके प्रॉपर्टी पर हक जताया है।

अब इस मामले में तीनों महिलाओं की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACEO वंदना त्रिपाठी ने कहा- अब ब्लड रिलेशन में कोर्ट से उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र लाने के बाद ही प्रॉपर्टी ट्रांसफर होगी। यह नियम लागू किए गए हैं। ऐसे में तीनों महिलाओं के सामने आए दस्तावेज की जांच हो रही है।

खबर के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरी शंकर मिश्रा पीसीएस अफसर थे जो प्रमोशन के बाद आईएएस बने. 2014 में वह रिटायर भी हो चुके हैं. बीते 11 जुलाई 2024 को उनकी मौत हो गई. रिटायर्ड अफसर की मौत को एक महीना ही बीता था कि एक महिला नोएडा अथॉरिटी पहुंचती है और अपना नाम शीबा शिखा बताती है. महिला के मुताबिक वह रिटायर्ड अफसर की पत्नी है. उसने शादी और डेथ सर्टिफिकेट भी अधिकारियों को दिखाए. और मृतक अफसर की संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया.

डॉक्यूमेंट देखने के बाद नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 62 में आरएन-14 की जगह महिला के नाम कर दी. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि महिला ने जो मैरिज सर्टिफिकेट लगाया वह रिटायर्ड अफसर की मौत से 8 दिन पहले 3 जुलाई 2024 का है. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन 23 दिसंबर को एक और महिला अथॉरिटी पहुंचकर अफसर की संपत्ति पर दावा ठोक देती है. उसका कहना है कि 27 साल पहले दोनों की शादी हुई. उसके दो बच्चे भी हैं.

हैरान करने वाली बात यह है कि प्राधिकरण में एक और महिला पहुंचती है जो खुद को मृतक रिटायर्ड अफसर की बेटी बताती है. उसका दावा है कि अफसर की असली पत्नी कुशीनगर में रहती हैं. वह बीमार हैं जिसकी वजह से वह दफ्तर नहीं आ सकीं. जब उससे डॉक्यूमेंट मांगे गये तो युवती ने मैरिज सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट सबके सामने रख दिया. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. सवाल बना हुआ है कि कौन असली है कौन नकली.

फिलहाल रिटायर्ड आईएएस हरी शंकर के नोएडा में दो प्लॉट सेक्टर-62 और एक सेक्टर-66 में हैं। इनकी कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है। इसमें सेक्टर-62 की प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा लखनऊ और कुशीनगर में प्रॉपर्टी सामने आईं हैं। कुल मिलाकर यूपी में 11 प्रॉपर्टी सामने आ रही हैं। इनकी कुल कीमत करीब 50 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।

Share.

Leave A Reply