मिर्जापुर 04 जुलाई। यूपी के मिर्जापुर जनपद में चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह मिर्जापुर वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. दो की मौके पर ही मौत हो गई. एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि शरीर के चिथड़े से सड़क पर बिखरे पड़े थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.
गुरुवार की सुबह रोजाना की भांति उस्मानपुर निवासी 70 वर्षीय शुकालु यादव , 56 वर्षीय लाल बहादुर वर्मा व 55 वर्षीय लल्लन वर्मा घर से टहलने के लिए हाईवे पर गए थे। बताया जा रहा है तीनों मृतक उस्मानपुर गांव के रहने वाले थे. तीनों दुर्गा मोड़ के पास सड़क पार कर पटरी पर पहुंच गए थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक पीछे से रौंदते हुए मिर्जापुर की तरफ निकल गया.
जिसमें लाल बहादुर वर्मा और रिटायर्ड इंजीनियर शूकालू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. लल्लन वर्मा की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली. सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, जिसमें दो की मौके पर और एक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.