बागपत 07 जनवरी। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से लूट और चोरी के फोन नेपाल, बांग्लादेश समेत अन्य देशों में भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 79 एंड्रायड फोन व आईफोन बरामद किए, जिनकी कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। दूसरे देशों से कनेक्शन सामने आने के बाद मेरठ एटीएस, आईबी और इंटेलीजेंस की टीमों ने भी आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों को मुबारिकपुर के पास से गिरफ्तार किया है।
सर्विलांस टीम ने रटौल के नईम, फुरकान और दत्तनगर के मनोज कुमार को गिरफ्तार कर फोन लूटने व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिलीं। तीनों ने बताया कि उनकी टीम में कई सदस्य हैं, जो दिल्ली, यूपी और हरियाणा में फोन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके बाद रटौल लाकर लैपटॉप से फोन का लॉक तोड़कर उसे बेच देते थे।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कुछ फोन कोरियर से कोलकाता और चेन्नई भेजे देते थे, जिन्हें वहां से नेपाल, बांग्लादेश, भूटान समेत अन्य देशों में बेच दिया जाता था। इस गिरोह में शामिल पांच बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बागपत सर्विलांस टीम ओर खेकड़ा थाना पुलिस कों मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागपत एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो मोबाइल लूट की वरदातो कों अंजाम देता ओर उन्हें पड़ोसी देशो में सप्लाई करता है | जिसके चलते ही लुटेरों की तलाश में जुटी टीम ने लुटेरों के गैंग के टीन शातिर सदस्यो मनोज निवासी गांव दत्तनगर ओर खेकड़ा क्षेत्र के रटोल गांव के रहने वाले नईम ओर फुरकान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया | जिनके कब्जे से 20 आई फोन, 59 एंड्रॉएड फोन, एक मोबाइल टूल किट, 3 लेपटॉप ओर वरदातो में इस्तेमाल एक तमँचा व एक बाइक बरामद की है बरामद मोबाईलो की कीमत 30 लाख रूपये है |
बागपत एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सर्विलांस टीम ओर खेकड़ा पुलिस ने एक गैंग के तीन सदस्यों कों पकड़ा है ओर इस गेंग के कब्जे से 30 लाख कीमत के 79 मोबाइल फोन बरामद हुए है पकड़े लुटेरों के गैंग में 10 से ज्यादा सदस्य है जो इस गैंग के सदस्य तीन लेयर में काम करते है कुछ सदस्यों चोरी ओर लूट करते है कुछ सदस्यों आई फोन का आईईएमईआई फोन को निकालकर सील कर देता ओर फिर तीसरी टीम अलग अलग सदस्यों कों बेच देती है | आई फोन 15, 16 कों 25 हजार कलमे बेच देते है सेमसँग के फोन कों 15 हजार में बेचते है ओर वो लोग अलग रेट कस्टमर कों बेचते हैं |
पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि ओपन सोर्स के जरिये फैक्ट्री रिसेट मरते है ओर एक रिसेट मारने में 100 से 200 रूपये खर्चा आता है टूल किट का इस्तेमाल कर फोन कों ब्रेक करते है | बरामद कई फोन में से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा व यूपी के जनपदो से लुटे हुए फोन है जिनकी एफआईआर संबंधित थानो में दर्ज हैं | इनके जो अन्य सदस्य उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं | आईईएमआई लॉक हो जाते है तो ये ऐसा कर आसपास के पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश में लोगों कों सप्लाई करते हैं | इनके सदस्य चेन्नई ओर कोलकोता में बेचते हैं |पकड़ा गया लूटेरा नईम इससे पहले में खेकड़ा थाने से 2019 में जेल जा चूका है