asd दूध की वैन लूटने के आरोप में तीन एमबीबीएस छात्र गिरफ्तार, अन्य 2 आरोपी फरार

दूध की वैन लूटने के आरोप में तीन एमबीबीएस छात्र गिरफ्तार, अन्य 2 आरोपी फरार

0

राजस्थान 16 जुलाई। शहर में दूध की एक वैन को लूटने के आरोप में एमबीबीएस के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) देवेंद्र सिंह ने बताया कि दूध की वैन के चालक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार रात पांच लोगों ने उसे धमकाया, उसके साथ मारपीट की और उसकी वैन से दूध के कुछ डिब्बे और नकदी लूट ली। उन्होंने कहा, ‘‘हमने शांति भंग करने के आरोप में तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और फिर उनके खिलाफ लूट के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा।”

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र विकास बिश्नोई (22), तीसरे वर्ष के छात्र महेश बिश्नोई (22) और ओम प्रकाश जाट (23) के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक यहां एस.एन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि भाग निकले अन्य दो आरोपी एस.एन. मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के छात्र हैं। पुलिस के अनुसार, छात्रों ने एमडीएम अस्पताल के गेट पर दूध की गाड़ी रोकी और ड्राइवर को बाहर आने को कहा।

शिकायत में कहा गया है, ‘‘जब चालक वाहन से बाहर आया, तो आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी। तीन आरोपियों ने उसे वैन के पीछे धकेल दिया, जबकि दो अन्य केबिन में घुस गए और वाहन चालू कर ले गए।” अपनी शिकायत में चालक ने कहा कि आरोपियों ने उससे 4600 रुपये नकद भी छीन लिए। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की पुष्टि की। आरोपियों की पहचान मेडिकल छात्रों के रूप में हुई।” शिकायत मिलने पर पुलिस ने लूटी गई वैन की तलाश शुरू की और वैन लगभग पांच किमी दूर खड़ी मिली। उसमें से दूध के दो डिब्बे गायब हैं।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680