नई दिल्ली 24 जून। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. इंटर स्टेट सेल (ISC) की कार्रवाई में मुंडका इलाके से 72,000 लीटर एविशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के भंडाफोड़ से हर महीने होने वाली ₹1.62 करोड़ की राजस्व हानि रोकने में सफलता मिली है. यह गिरोह पिछले तीन सालों से सक्रिय था. पुलिस ने गोदाम से न केवल चोरी का फ्यूल बरामद किया, बल्कि तीन टैंकर, छिपे पाइप, फर्जी चाबियां, और कुछ औजार भी जब्त किए, जो इस तस्करी में इस्तेमाल होते थे.
पुलिस ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य को पर्याप्त सबूत ना होने की वजह से छोड़ दिया गया है. गिरफ्तारियों में गोदाम मालिक, ट्रक चालक, हेल्पर, ट्रांसपोर्टर और अवैध फ्यूल के खरीदार शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इनके पास से ₹1 लाख से अधिक नकद, दो ट्रक में भरे ड्रम्स में फ्यूल, और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. इस कार्रवाई से पूरी सप्लाई चेन को तोड़ने में सफलता मिली है, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के लिए ATF की आपूर्ति को प्रभावित करती थी.
पुलिस के मुताबिक, ATF को मूल रूप से HPCL असोदा डिपो, बहादुरगढ़ से IGIA के लिए लोड किया जाता था, लेकिन चालक और ट्रांसपोर्टर मिलीभगत से GPS ट्रैकिंग सिस्टम को हैक कर टैंकरों को मुंडका के गोदाम में डायवर्ट कर देते थे. इस तस्करी से न केवल राष्ट्रीय खजाने को नुकसान हो रहा था, बल्कि हवाई सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. रेड के दौरान मौके से तीन टैंकर (हर एक में 24,000 लीटर ATF), दो पिकअप ट्रक, फर्जी डिप रॉड, डुप्लीकेट मास्टर चाबी और ₹1.05 लाख नकद बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया कि ATF को मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल (MTO) बताकर खुले बाजार में बेचा जाता था. पिछले तीन सालों से यह गिरोह हर दिन लगभग 5,000 लीटर ATF चुरा रहा था, जिससे हर महीने 1.5 लाख लीटर की तस्करी हो रही थी.
गिरफ्तार लोग
1. गया प्रसाद यादव (उम्र 43 साल): ये गोदाम मालिक और इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड था. पहले ये टैंकर ड्राइवर का ड्राइवर हुआ करता था. रोजाना ₹30 प्रति लीटर में फ्यूल खरीदता और ₹50 में बेचता था.
2. राजकुमार चौधरी (उम्र 53 साल): ये खरीदार है. फ्यूल ₹40 में खरीदता था और इसे ₹43–₹50 में बेचता था.
3. अशपाल सिंह भुल्लर (उम्र 53 साल): ये ट्रक मालिक है. यह 8 ट्रक चलाता था, जिनमें से 3 जब्त हुए.
4. राम भरोसे यादव (उम्र 44 साल): यह भी ट्रक ड्राइवर था. यह ₹1500 प्रति ट्रिप लेता था.
5. अंजय रॉय (उम्र 41 साल): ये भी एक ट्रक ड्राइवर है. ये भी प्रति ट्रिप ₹1500 लेता था.
6. सुबोध कुमार यादव (उम्र 32 साल): ट्रक ड्राइवर, ₹1500 प्रति ट्रिप लेता था.
7. परवीन कुमार यादव (उम्र 25 साल): हेल्पर, ₹700 प्रति ट्रिप.
8. परवीन कुमार यादव (उम्र 19 साल): हेल्पर, ₹700 प्रति ट्रिप.
सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह खुलासा दिल्ली में चल रहे संगठित तेल चोरी के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करता है, जिसमें कंपनियों और सरकार को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।