नई दिल्ली 12 मई। दक्षिण-पश्चिम मानसून के 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है, जो आमतौर पर एक जून को दस्तक देता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के अनुसार, मानसून केरल में उम्मीद के अनुरूप पहुंचता है तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर मानसून का समय से पहले आगमन होगा। तब मानसून ने 23 मई को दस्तक दी थी।
भारतीय मुख्य भूमि पर मानसून के आगमन की आधिकारिक घोषणा तब की जाती है जब यह केरल पहुंचता है। आमतौर पर यह एक जून के आसपास पहुंचता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्तूबर तक वापस हो जाता है। मानसून ने पिछले साल 30 मई को प्रवेश किया था। मानसून वर्ष 2023 में 8 जून, 2022 में 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में 1 जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को केरल आया था। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मानसून के आगमन की तिथि और पूरे देश में इस मौसम में होने वाली कुल वर्षा के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। यह देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंचेगा। यह बड़े पैमाने पर परिवर्तनशीलता और वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्थितियों पर निर्भर होता है। आईएमडी ने अप्रैल में 2025 के मानसून में सामान्य से अधिक कुल वर्षा का पूर्वानुमान जता अल नीनो परिस्थितियों की संभावना खारिज कर दिया था।
यूपी में अब बढ़ेगी तपिश
पिछले 24 घंटों में पूर्वी यूपी के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हुई तो वहीं पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश की बौछारें देखने को मिलीं. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज प्रदेश के दोनों संभागों में मौसम शुष्क ही रहेगा. इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. 15 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 14 ओर 15 मई को कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी. तेज धूप से लोगों का पसीना निकलेगा.
16 मई से फिर बदलेगा मौसम
16 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. 17 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
रविवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म जनपद रहा, यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बस्ती, प्रयागराज, कानपुर और बहराइच में भी भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. यहां अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.